रूस का राष्‍ट्रपति चुनाव… पर केरल में हुई जमकर वोटिंग, क्‍या है ये माजरा

हाइलाइट्स

रूस में इस वक्‍त राष्‍ट्रपति चुनाव चल रहे हैं. पुतिन अपनी किस्‍मत आजमा रहे हैं.
इन चुनावों को लेकर भारत में भी हलचल है और वोटिंग की जा रही है.

नई दिल्‍ली. भारत के मित्र देश रूस में इस वक्‍त चुनाव हो रहे हैं. इतने विशाल देश रूस में कुल 11 टाइम जोन हैं, जहां वहां के चुनाव आयोग ने आज वोटिंग के लिए पोलिंग स्‍टेशन खोलने की व्‍यवस्‍था की थी. यूक्रेन से चल रहे युद्ध के बीच देश में हो रहे चुनाव के दौरान राष्‍ट्रपति व्‍लादिमीर पुतिन फिर से अपनी किस्‍मत आजमा रहे हैं. रूस के चुनाव के बीच दक्षिण भारत के राज्‍य केरल में भी इसे लेकर हलचल देखने के मिली. यहां भी एक पोलिंग स्‍टेशन खोला गया.

दरअसल, देश में आठवें राष्ट्रपति चुनाव से एक दिन पहले, लगभग 60 रूसियों ने केरल की राजधानी में एक विशेष रूप से व्यवस्थित बूथ पर अपने मतदान अधिकारों का प्रयोग किया. गुरुवार को, भारत सरकार ने रूसी हाउस और देश भर के अन्य राजनयिक मिशनों में मतदान केंद्र स्थापित किए. तिरुवनंतपुरम में, पारंपरिक कागजी मतपत्रों का उपयोग किया गया, पूर्ण मतपत्र चेन्नई से राजनयिक चैनलों के माध्यम से वापस मास्को भेजे गए. रूस के मानद वाणिज्यदूत और तिरुवनंतपुरम में रूसी सदन के निदेशक रथीश नायर ने मतदान प्रक्रिया में सहयोग के लिए केरल में रूसी नागरिकों का आभार व्यक्त किया.

यह भी पढ़ें:- जिन्‍हें भारत की सीमित समझ…CAA पर अमेरिका के दखल पर विदेश मंत्रालय का कड़ा रुख, यूं दिया जवाब

पुतिन की रेटिंग में हुआ सुधार
रूस में यह राष्ट्रपति चुनाव ऐसे वक्‍त में हो रहा है जब रूसी मतदान एजेंसी ने यह दावा किया है कि राष्‍ट्रपति व्‍लादिमीर पुतिन की 86 प्रतिशत है.प्रतिष्ठित रूसी मतदान एजेंसी लेवाडा सेंटर के अनुसार, यूक्रेन संघर्ष शुरू होने से कुछ समय पहले दर्ज की गई 71 प्रतिशत रेटिंग की तुलना में यह काफी अच्‍छी है.

रूस का राष्‍ट्रपति चुनाव... पर केरल के इस शहर में हुई जमकर वोटिंग, आखिर क्‍या है ये पूरा माजरा?

तीसरी बार भारत में हुए रूसी चुनाव
एएनआई से बातचीत के दौरान रथीश नायर ने कहा कि यह तीसरी बार है जब रूसी संघ का वाणिज्य दूतावास रूसी राष्ट्रपति चुनावों के लिए मतदान की मेजबानी कर रहा है. रथीश ने कहा कि यह रूसी राष्ट्रवादियों और भारत में रहने वाले अन्य पर्यटकों के लिए है. “हम रूसी संघ के केंद्रीय चुनाव आयोग के साथ जुड़कर खुश हैं. मैं अपने नए राष्ट्रपति के चुनाव की प्रक्रिया में वोट डालने के लिए उनके सहयोग और उत्साह के लिए केरल में रूसी नागरिकों का बहुत आभारी हूं.”

Tags: Kerala News, Kerala News Today, Russia News

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *