देहरादून. ऊधम सिंह नगर के जिला मुख्यालय रुद्रपुर में, डीएम और एसएसपी की नाक के नीचे अवैध शराब बिक रही है. जिला आबकारी अधिकारी पर अवैध शराब बेचने का आरोप रुद्रपुर के बीजेपी विधायक शिव अरोड़ा ने लगाया है. विधायक जी खुद बता रहे हैं कि कैसे रुद्रपुर में अवैध शराब की बिक्री 10 गुना बढ़ गई है. तो क्या अब भी जिले के डीएम, कप्तान और जिला आबकारी अधिकारी को किसी सर्टिफिकेट की जरूरत है, या सब मिलकर किसी बुरे दिन का इंतजार कर रहे हैं?
जैसा देहरादून और हरिद्वार में जहरीली शराब से मौत के बाद आ चुका है, विभाग के बड़े अफसर कुछ कहना नहीं चाहते. हालांकि,ऊधम सिंह नगर के प्रभारी मंत्री गणेश जोशी जिम्मेदारी तय करने की बात कह रहे हैं. लेकिन, उससे हैरान करने वाली बात ये थी, कि मंत्री के सवाल पूछने पर उधमसिंह नगर के डीएम बेखबर थे.
उत्तराखंड में आबकारी विभाग अवैध शराब के खिलाफ ऑपरेशन चलाता है, लेकिन बावजूद इसके अवैध शराब का नेटवर्क नहीं टूटता. कांग्रेस के प्रवक्ता शीशपाल सिंह बिष्ट का कहना है कि जो अबतक विपक्ष कहता था, वो बात सच्चाई अब बीजेपी विधायक चीख चीख कर पब्लिक को बता रहे हैं.
बहरहाल, ऊधम सिंह नगर में खुलेआम अवैध शराब की बिक्री और विधायक के वीडियो ने तस्वीर साफ कर दी है, मगर सवाल है कि अब एक्शन कब होगा? इस मामले में सबसे विशेष यह कि एक्शन लेने वालों पर ही उंगलियां उठ रही हैं, ऐसे में कार्रवाई की पहल कब और कैसे होती है यह देखना दिलचस्प रहेगा.
.
Tags: Uttarakhand Latest News, Uttarakhand news
FIRST PUBLISHED : November 18, 2023, 14:54 IST