राजस्थान, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, तेलंगाना में किसकी सरकार बनेगी इसका फैसला कुछ ही घंटों में हो जाएगा. चारों राज्यों में वोटों की गिनती जारी है. लेकिन अब तक के रुझानों में भाजपा, मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में आगे चल रही है जबकि कांग्रेस तेलंगाना में आगे है. जिसके चलते पार्टी के कार्यकर्ता चुनाव नतीजों से पहले ही धूमधाम के साथ जश्न मनाते दिख रहे हैं.
01
देश के चार राज्यों में विधानसभा चुनावों के परिणाम के लिए आज 3 दिसंबर को वोटों की गिनती हो रही है. अब तक के रुझानों में भाजपा, मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में आगे चल रही है जबकि कांग्रेस तेलंगाना में आगे है. (Photo Credit: ANI)
02
तीन राज्यों में भाजपा की बढ़त के बाद पार्टी के कार्यकर्ता धूमधाम के साथ जश्न मनाते दिख रहे हैं. जैसे-जैसे भाजपा की स्थिति मजबूत हो रही है और भाजपा जीत की तरफ बढ़ रही है वैसे ही बीजेपी के कार्यकर्ताओं का बीजेपी कार्यालय पहुंचना आरंभ हो रहा हैं. (Photo Credit: ANI)
03
वहीं तेलंगाना में कांग्रेस का जबरदस्त दमखम देखने को मिला. तेलंगाना में कांग्रेस बीआरसी से काफी आगे है. राज्य में पार्टी को जीत की तरफ आगे बढ़ता देख पार्टी के कार्यकर्ता धूमधाम के साथ पार्टी कार्यालय के बाहर जश्न मनाते दिख रहे हैं. जीत से उत्साहित कार्यकर्ता ने सोनिया गांधी, राहुल गाँधी और रेवंत रेड्डी वाले पोस्टर पर दूध से अभिषेक किया. (Photo Credit: ANI)
04
बीजेपी का दावा है कि छत्तीसगढ़, राजस्थान और मध्यप्रदेश में पूर्ण बहुमत से बीजेपी आ रही है. चुनाव नतीजों से पहले ही तीनों राज्यों में कार्यकर्ता मिठाइयां बांटने की पूरी तैयारी कर रहे है.
05
एमपी, छत्तीसगढ़ और राजस्थान तीनों राज्यों में भाजपा जीतते दिख रही है. वहीं तेलंगाना में कांग्रेस की सरकार बनती दिख रही है.
अगली गैलरी