आशुतोष तिवारी/रीवा. शहर के सबसे व्यवस्तम सिरमौर चौराहे पर जाम की समस्या को खत्म करने के लिए फ्लाईओवर का निर्माण कराया जा रहा है. निर्माण कार्य के बाद भले ही जाम से निजात मिल जाए, लेकिन फिलहाल तो राहगीरों के लिए सिरमौर चौराहा पार करना जान जोखिम में डालने जैसा है.
वाहनों के आवागमन के लिए मार्ग परिवर्तन किया गया था. यूनिवर्सिटी से सिरमौर चौक आने वाले सभी चार पहिया वाहन नीम चौराहा, बोदाबाग से लाडली लक्ष्मी मार्ग होते हुए गुप्ता पेट्रोल पंप अथवा कॉलेज चौराहा मार्ग पर पहुंचते थे. सुभाष चौक से दोपहिया वाहन, ऑटो और अन्य वाहन बोदाबाग रोड का उपयोग कर अंगूरी बिल्डिंग मार्ग से होते हुए मुख्य पोस्ट ऑफिस के पास सिरमौर चौराहे पर पहुंच पाते थे. लेकिन अब उन रास्तों को भी बंद कर दिया गया है और जल्दबाजी में सिरमौर चौराहा को खोल दिया गया है. चराहा में चल रहे निर्माण कार्य के बीच से लोगों को गुजरना पड़ रहा है.
सेफ्टी के नहीं है इंतजाम
रीवा का सिरमौर चौराहा शहर का सबसे व्यस्त चौक है. प्रति दिन हजारों की संख्या में लोगों का यहां से आना जाना लगा रहता है. अन्य वैकल्पिक रास्तों का सही से प्रावधान नहीं किया गया है. इसलिए लोगों को निर्माण कार्य के एरिया से ही निकालना पड़ रहा है. इससे हर वक्त जाम की स्थिति बनी रहती है. 200 मीटर की सड़क को पार करने के लिए कई बार आधे घंटे से ज्यादा का समय लग जाता है.
हैरानी की बात तो यह है कि ओवर ब्रिज के निर्माण कार्य में काम करने वाली लेबर बिना सेफ्टी किट के कार्य करते हुए दिखाई देती है. ऐसे में राहगीरों पर भी खतरा बना रहता है. पिछले दिनों ऐसे कई हादसे भी हो चुके हैं. गनीमत रही कि इन हादसों में कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ है. यहां के स्थानीय निवासी आशित प्रकाश बताते हैं कि सिरमौर चौराहा को पार करना बहुत मुश्किल हो गया है. खतरा यहां बना ही रहता है. सही से अगर रूट डायवर्जन का काम किया जाए तो हद तक इस समस्या से छुटकारा पाया जा सकता है. छात्र ना तो कॉलेज समय से पहुंच पा रहे हैं और न ही नौकरी पेशेवर व्यक्ति ड्यूटी टाइम से पहुंच पा रहा हैं और इसके अलावा इस एरिया में खतरा भी बना रहता है.
.
Tags: Latest hindi news, Local18, Mp news, Rewa News
FIRST PUBLISHED : September 18, 2023, 18:07 IST