रीवा की पांच दुकानें… जहां मिलता है गजब का गुलाब जामुन, लाजवाब स्वाद से बनाई अलग पहचान

आशुतोष तिवारी/रीवा: मीठे में शायद ही कोई ऐसा व्यक्ति हो जिसे गुलाब जामुन पसंद न हो. अगर आप रीवा में हैं और गुलाब जामुन खाने का मन है तो इन पांच प्रतिष्ठानों में मिलने वाले गुलाब जामुन को जरूर चखें. पूरे शहर में इनका जलवा है. यहां के गुलाब जामुन का स्वाद लेने दूर-दूर से लोग आते हैं. हर एक दुकान की अपनी खास वैरायटी और गजब स्वाद है. इन गुलाब जामुन का स्वाद सालों से लोगों के मुंह लगा है.

बनारसी गुलाब जामुन
बनारसी गुलाब जामुन का स्टॉल मॉडल हायर सेकेंडरी स्कूल के सामने लगता है. गुलाब जामुन के अलावा यहां मिलने वाली चाट भी काफी पसंद की जाती है. 20 से 30 सालों से यहां स्टॉल लगाया जा रहा है. 15 रुपये में एक गुलाब जामुन दिया जाता है, जो मीडियम साइज का होता है. स्वाद बेहद लजीज होता है.

अग्रवाल चाट भंडार
रीवा में अग्रवाल चार भंडार में रसदार गुलाब जामुन दिए जाते हैं. एक गुलाब जामुन की कीमत 15 रुपये है. यहां चाट के साथ गुलाब जामुन खाने का ट्रेंड है. हालांकि, चाट और गुलाब जामुन के अलावा यहां छोला राइस और पनीर राइस भी मिलता है. सबसे ज्यादा यहां का चाट और गुलाब जामुन ही पसंद किया जाता है.

अभय गुलाब जामुन
अभय गुलाब जामुन का स्टॉल शहर के अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय स्टेडियम के पास लगाया जाता है. अभय रीवा में सबसे सस्ते दर में गुलाब जामुन लोगों को खिला रहे हैं. अन्य गुलाब जामुन के साथ अभय के गुलाब जामुन की तुलना की जाए तो यह साइज में थोड़ा छोटे रहते हैं, लेकिन यहां 5 रुपये में एक गुलाब जामुन मिलता है. यहां रहने वाले स्टूडेंट गुलाब जामुन को काफी पसंद करते हैं.

बिहारी के गुलाब जामुन
रीवा के अमहिया गल्ला मंडी रोड में बिहारी का होटल शहर का काफी पुराना होटल है. इस होटल में मिलने वाला गुलाब जामुन हर किसी का पसंद है. आज भी रीवा के पुराने लोग बिहारी होटल में मिलने वाले गुलाब जामुन को ही पसंद करते हैं. गुलाब जामुन के अलावा गुझिया और लौंगलता भी यहां की पसंदीदा मिठाई है. 15 रुपये में यहां एक गुलाब जामुन मिलता है.

बंगाल स्वीट्स
रीवा में बंगाल स्वीट्स की दो दुकानें हैं. दोनों ही दुकानें मिठाइयों को लेकर रीवा में प्रसिद्ध हैं. गुलाब जामुन की बात की जाए तो बंगाल स्वीट्स में मिलने वाले गुलाब जामुन काफी पसंद किए जाते हैं. यहां 20 रुपये का एक गुलाब जामुन है, लेकिन लोग यहां मिलने वाले स्वाद के दीवाने हैं.

Tags: Food 18, Local18, Mp news, Rewa News

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *