विक्रम कुमार झा/पूर्णिया: आज के किसान रिस्क लेने से नहीं चुकते हैं. इसका उनको फ़ायदा भी होता है. पूर्णिया का यह किसान रिस्क लेने में मास्टर है.पूर्णिया के रूपौली के माधवनगर के किसान खुर्शीद आलम कहते हैं की बिना रिस्क लिए आप पैसा नहीं कमा सकते हैं. अगर आप खेती करते हैं तो ड्रैगन फ्रूट की करें. एक बार लगाइये और 25 साल तक पैसा कमाते रहे. यह नो टेंशन वाली खेती है. उन्होंने कहा की पिछले 2 वर्षो से ड्रैगन फ्रूट की खेती करते आ रहें हैं. 2 एकड़ में इसकी खेती की. पहले फलन में 2.5 लाख का ही ड्रैगन बेच पाया था. यह दूसरा सीजन अभी चल रहा है. इस दौरान अब तक 3 लाख का ड्रेगन फ्रूट बेच चुके हैं. आगे दिसंबर महीने तक फल निकलता रहेगा.
25 दिन के अंतराल पर टूटता है फल
किसान खुर्शीद आलम कहते हैं कि 25 दिन के अंतराल पर ड्रेगन फ्रूट खेतों से टूट जाता है.यह घर पर ही व्यापारियों को ₹150 प्रतिकिलो बेच देते हैं. उन्होंने कहा कि शुरू में बाजार जाना पड़ता था जब लोग नहीं जानते थे. अब कुछ लोगों को पता हो जाने के कारण उनके खेतों पर ही आकर खरीद लेते है. इस बार अच्छी पैदावार की उम्मीद है.
नोट छापने की मशीन हैं ये खेती जानें
उन्होंने कहा लाखों का इनकम है इस खेती में 2 एकड़ में 8 लाख का कमाने की उम्मीद है. यह सालों साल बढ़ता जाएगा, तीसरा साल उससे ज्यादा मिलेगा10 लाख हो जाएगा और चौथा साल 12 लाख हो जाएगा. हर साल जो है लाखों का लाख बढ़ता जाएगा. पांचवा साल 15 लाख तक आ जाएगा. उन्होंने कहा एक बार लगाने के बाद 25 सालों तक आता रहेगा पैसा.
किसानों से की अपील… करें इसकी खेती पैसें की नहीं होगी कमी
उन्होंने कहा कि किसानों को भी जरूरत है इन फसलों को अपने खेतों में लगाये. घर बैठें 25 साल तक मुनाफा कमाते रहें. महीना में एक बार फलन टूटता है. कभी 12 क्विंटल कभी 20 क्विंटल, कभी 30 क्विंटल बढ़ता रहता हैं. दूसरे किसान को देखकर उन्हें आईडिया मिला और उन्होंने भी ड्रैगन की खेती शुरू की. एक एकड़ में तकरीबन खर्च ₹5 लाख तक आता है.
पैसा कमाने के लिए लेना होगा रिस्क
उन्होंने कहा पैसा कमाने के लिए रिस्क उठाना होगा . अब तक पूँजी को छोड़कर 10 लाख से ज्यादा निकल चुका है. आगे बढ़ता ही जाएगा. 25 साल तक पैसा देता ही जाएगा. आप अगर ड्रैगन खेती करना चाहते हैं वह किसान से मिल कर पूरा जानकारी लें सकते हैं.
.
Tags: Bihar News, Hindi news, Local18
FIRST PUBLISHED : September 24, 2023, 17:07 IST