परमजीत कुमार/देवघर. किसान पहले धान, गेहूं, सरसों चना इन सब की ही खेती में सिमट कर रह जाते थे. लेकिन, अब आधुनिक खेती से आकर्षित हो रहे हैं. युवा किसान भी अब पारंपरिक खेती छोड़कर कुछ अलग करने की राह पर चल पड़े हैं. इससे अच्छी खासी कमाई भी कर रहे हैं. दरअसल, देवघर मुख्यालय से 17 किलोमीटर की दूरी पर त्रिकूट पहाड़ के समीप एक गांव सिरसा में युवा किसान कई तरह की फूलों की खेती करके गांव को गुलज़ार कर रहे हैं. बेरोजगार किसान फूलों की खेती में मास्टर बन लाखों रुपए सालाना कमा रहे हैं.
देवघर जिले के मोहनपुर प्रखंड के सिरसा गांव के रहने वाले किसान हीरालाल चौधरी ने लोकल 18 से कहा कि फूल की खेती कर कम लागत में अच्छा मुनाफा कमाया जा सकता है. रिश्तेदार को फूल की खेती करता देख आइडिया आया. पहले परंपरागत खेती से उतनी आमदनी नहीं होती थी. लेकिन, अब अच्छी कमाई हो रही है. शादी विवाह का सीजन आते ही जरबेरा, गुलाब, गेंदा फुलो की डिमांड बढ़ जाती है. देवघर मंदिर के कारण भी यहां फूल की भी डिमांड रहती है.अपने खेत में जरबेरा, गेंदा, गुलाब के फूलों की खेती कर रहा हूं. जरबेरा फूलों की औसत कीमत 5 रुपये प्रति फूल, गुलाब फूल की कीमत 3 रुपए प्रति फूल है. वहीं, गेंदा 70 रु पए प्रति किलो बिकता है.
सप्ताह सप्ताह के अंतराल मे टूटती है फूल
युवा किसान हिरालाल चौधरी ने आगे कहा कि जरबेरा और गुलाब का फूल प्रति पीस बिकता है.गेंदा प्रति किलो बिकता है. जैसे सीजन में एक सप्ताह मे 2000 पीस जरबेरा, 1000 पीस गुलाब और 1 क्विंटल गेंदा फूल टूटता है. जरबेरा सीजन नहीं रहने पर 2 रुपए प्रति पीस तो सीजन मे पांच रुपए पीस बिकता है. वहीं, गुलाब तीन रुपए प्रति पीस और गेंदा 7000 प्रति क्विंटल बिकता है. वहीं युवा किसान 50 से 60 हजार रुपए महीने मे कमा रहे है.
कहां से लाते है बीज
किसान हीरालाल यह फूल की खेती पिछले पांच सालों से कर रहे है. वहीं, वह बताते है कि एक बार फुलो का बीज कोलकाता से लाये थे. उसके बाद घर के बीज से ही ये फुलो की खेती करते है. फुलो का एक पौधा डेढ़ से दो साल तक टिकता है. ठंड की तुलना मे गर्मियों के दिनों मे ये सब ज्यादा होते है.
कितने एकड़ मे कर रहे फुलो की खेती
किसान हीरालाल चौधरी शुरुआत में फूलों की खेती आधे कट्ठे से की थी. समय के साथ फूलों की खेती में अच्छा मुनाफा होने लगा. आज के समय में वह तीन से चार एकड़ में भूमि फूलों की खेती कर रहे हैं. इससे किसान हीरालाल चौधरी को अच्छी खासी कमाई भी हो जा रही है. जहां किसान हीरालाल चौधरी आज से कुछ समय पहले खुद बेरोजगार थे. फूलों के मुनाफे से हीरालाल चौधरी ने कई लोगों को रोजगार भी दिया है.
.
Tags: Agriculture, Deoghar news, Jharkhand news, Latest hindi news, Local18, Success Story
FIRST PUBLISHED : February 20, 2024, 11:31 IST