रिवाज वही… अंदाज नया, शादी की शॉपिंग के लिए बेस्ट है Ghaziabad की ये मार्केट

विशाल झा/गाजियाबाद: शादियों का सीजन चल रहा है. बाजारों में रौनक है. ऐसे में आप अगर गाजियाबाद में रहते हैं या वेडिंग शॉपिंग के लिए गाजियाबाद आने का प्लॉन कर रहे हैं तो ये आर्टिकल आपके लिए ही है. यहां हम आपको गाजियाबाद की तुराब नगर मार्केट के बारे में बताएंगे, जहां दुल्‍हे की शेरवानी और दुल्‍हन के लहंगे से लेकर तमाम ट्रेडिंग कपड़े और शादी के रीति-रिवाज से जुड़ा सामान आपको काफी अफोर्डेबल दामों पर मिल जाएगा.

दरअसल, शादी के घर में काफी हलचल का माहौल होता है और सभी चाहते हैं कि शादी का एक-एक फंक्शन काफी खास ढंग से मनाया जाए. ऐसे में दुल्हन के शगुन से लेकरघर में भेजने वाली लग्न पत्रिका को भी बाजारों में सुंदर ढंग से कस्टमाइज्ड करके बेचा जा रहा है. और शादी वाले घरों में इनकी डिमांड भी काफी है. गाजियाबाद के तुराब नगर मार्केट में मौजूद पूजा हैंडीक्राफ्ट में आपको ऐसे ही कई सामान सजे हुए दिख जाएंगेजिनके बारे में ग्राहक लगातार जानकारी जुटा रहे हैं.

पुराने परंपराओं में कस्टमाइज प्रोडक्ट की बड़ी मांग

पूजा हैंडीक्राफ्ट के ऑनर अनुज गोयल ने बताया कि आजकल शादियों के सीजन में प्रेजेंटेशन की काफी अलग भूमिका होती है. उसके लिए ही कस्टमाइजेशन प्रोडक्ट्स की डिमांड बढ़ी है. जिसमें लग्न पत्रिकामेकअप गिफ्टसंदूक और कई तरीके का सामान यहां पर मौजूद है. कई लोग शादी में अपनी परंपराओं को काफी अहमियत देते हैं तो उनकी परंपराओं से जुड़े हुए सामानों को भी कस्टमाइज किया जाता है. यहां पर इन सभी सामान की कीमत 350 से शुरू होकर 4,000 तक है. क्योंकि दुकान की थीम रिवाज वहीअंदाज नया पर आधारित है तो इसी को बनाए रखने की कोशिश की जाती है.

गिफ्ट आइटम्स की खरीदी के लिए बेहद खास है मार्केट

अगर आप किसी की वेडिंग अटेंड करने वाले हैं तो उनको बैंगल-बॉक्स का गिफ्ट भी दे सकते हैं. जो देखने में जितना आकर्षित है उतना ही मजबूत भी है. आपको इस पूरे बाजार में कई शानदार गिफ्ट देखने को मिल जाएंगे. यहां पर आप सुबह 10 बजे से रात बजे तक शॉपिंग कर सकते हैं.

Tags: Ghaziabad News, Local18

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *