रिलीज के साथ ही डब्बा गोल हो गईं ये 5 फिल्में, लेकिन फिर अचानक हुआ चमत्कार, और कहानी ने लूट लिया सबका दिल

मुंबई. फिल्मों की कमाई के आंकड़े अब पहले ही दिन उसकी उड़ान की भविष्यवाणी कर देते हैं. फिल्मों का कलेक्शन इस बात का इशारा करता है कि कहानी कितने लोगों के दिलों को छू पाई है. लेकिन हमेशा ही ये बात लागू नहीं होती. कई फिल्में पहले दिन भले ही दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींचने में असफल हो जाए, लेकिन जब कहानी और कलाकार का जादू लोगों के दिलों में उतरता है तो लोग भी फिल्म देखने के लिए थियेटर्स में कतारें लगा देते हैं. हम आपके लिए लेकर आए हैं ऐसी 5 फिल्में जिनके रिलीज पर पहले दिन सिनेमाघरों में सन्नाटा पसरा रहा. लेकिन बाद में माउथ पब्लिसिटी ने इन फिल्मों को सफलता की एक उड़ान दी है.

1-मेरा नाम जोकर: राज कपूर का ड्रीम प्रोजेक्ट मेरा नाम जोकर साल 1970 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म को बनाने में राज कपूर को 6 साल लगे थे. इस फिल्म के लिए राज कपूर ने अपनी पत्नी कृष्णा कपूर के गहने बेच दिए थे. राज कपूर की यह फिल्म थियेटर में रिलीज होते ही सुपरफ्लॉप साबित हुई. रिलीज के पहले दिन फिल्म के लिए दर्शकों का टोटा बना रहा. लेकिन बाद में ये फिल्म हिट हो गई. साथ ही टीवी पर भी इस फिल्म को खूब देखा गया. रूस में भी ये फिल्म काफी पसंद की गई.

2-अंदाज अपना-अपना: सलमान खान और आमिर खान स्टारर फिल्म अंदाज अपना अपना साल 1994 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म को भी थियेटर्स में दर्शकों की वाट जोहनी पड़ी लेकिन लोगों ने इस कॉमेडी फिल्म को स्वीकार नहीं किया. फिल्म रिलीज के साथ ही फ्लॉप घोषित हो गई. हालांकि जब ये फिल्म टीवी पर प्रीमियर की गई तो इसे लोगों ने खूब पसंद किया. साथ ही देखते ही देखते ये फिल्म लोगों की फेवरिट फिल्मों में जगह बना गई.

3-रॉकेट सिंह: साल 2009 में रिलीज हुई फिल्म रणबीर कपूर की फिल्म रॉकेट सिंह कब आई कब चली गई किसी को कानों कान हवा नहीं लगी. फिल्म को प्रमोट नहीं किया गया था. जिसका नुकसान मेकर्स को उठाना पड़ा. फिल्म पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस पर धड़ाम हो गई. हालांकि जब ये फिल्म टीवी पर रिलीज हुई तो काफी पसंद की गई. साथ ही रणबीर कपूर की एक्टिंग की भी जमकर तारीफ की गई.

4-प्यार का पंचनामा: कार्तिक आर्यन स्टारर फिल्म प्यार का पंचनामा साल 2011 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म के रिलीज के साथ ही पहले दिन ही दर्शकों का टोटा रहा. हालांकि शनिवार और रविवार के बाद फिल्म देखने लोग आने लगे. माउथ पब्लिसिटी से इस फिल्म को काफी फायदा हुआ. बाद में ये फिल्म सुपरहिट साबित हुई. साथ ही इस फिल्म को टीवी पर भी खूब पसंद किया गया. लव रंजन डायरेक्टेड इस फिल्म का सीक्वल भी बनाया गया.

5-जाने भी दो यारो: साल 1983 में रिलीज हुई फिल्म जाने भी दो यारो को आज भी डार्क कॉमेडी फिल्मों में टॉप पर गिना जाता है. लेकिन ये फिल्म रिलीज होते ही सुपरफ्लॉप साबित हुई थी. इस फिल्म को लोगों ने बिल्कुल भी पसंद नहीं किया. हालांकि बाद में ये फिल्म लोगों को काफी पसंद आई. टीवी पर भी इस फिल्म को काफी सराहा गया. अब इस फिल्म को डार्क कॉमेडी की ऑल टाइम फेवरेट फिल्मों में गिना जाता है.

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *