पुणे15 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

चाइनीज टेक कंपनी रियलमी आज (29 जनवरी) भारत में मिड रेंज सेग्मेंट में ‘रियलमी 12 प्रो 5G समार्टफोन सीरीज को लॉन्च कर दिया है। पुणे में हुए लॉन्चिंग इवेंट में कंपनी ने इस स्मार्टफोन सीरीज में दो मॉडल रियलमी 12 प्रो 5G और रियलमी 12 प्रो+ 5G पेश किए हैं।
रियलमी 12 प्रो स्मार्टफोन सीरीज में 120X सुपरजूम के साथ सोनी का IMX890 OIS सेंसर और पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस दिया गया है। दोनों ही डिवाइस सबमरीन ब्लू और नेविगेटर बेज कलर में अवेलेबल हैं। आइए जानते हैं दोनों स्मार्टफोन के प्राइस और स्पेसिफिकेशन्स…
रियलमी 12 प्रो : प्राइस और अवेलेबलिटी
रियलमी 12 प्रो 5G स्मार्टफोन को कंपनी ने दो स्टोरेज ऑप्शन में बाजार में उतारा है। इसमें 8GB रैम + 128GB स्टोरेज और 8GB रैम + 256 GB स्टोरेज वैरिएंट शामिल है। वहीं, रियलमी 12 प्रो 5G+ को तीन स्टोरेज वैरिएंट में पेश किया गया है। इसमें 8GB रैम + 128GB स्टोरेज, 12GB रैम + 128GB स्टोरेज और 12GB रैम + 256GB स्टोरेज शामिल है।


