नई दिल्ली2 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
![](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2023/10/23/ezgifcom-gif-maker-15_1698070543.gif)
चायनीज टेक कंपनी रियलमी ने भारतीय बाजार में आज (23 अक्टूबर) रियलमी नारजो N53 का 8GB रैम वाला वैरिएंट लॉन्च किया है। कंपनी ने दावा किया है कि ये रियलमी का अब तक का सबसे पतला फोन है, जिसकी थिकनेस 7.49MM है।
कंपनी ने लो-बजट सेगमेंट वाले इस स्मार्टफोन में आईफोन में दिए जाने वाला ‘डायनामिक आइलैंड’ जैसा फीचर दिया है। रियलमी ने इस फीचर को ‘मिनी कैप्सूल’ नाम दिया है। इसमें बैटरी, चार्जिंग स्टेटस के साथ नोटिफिकेशन दिखाई देंगे।
![रियलमी नारजो N53 में मिलने वाला 'मिनी कैप्सूल' फीचर।](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2023/10/23/n531684398114_1698070465.jpg)
रियलमी नारजो N53 में मिलने वाला ‘मिनी कैप्सूल’ फीचर।
रियलमी नारजो N53 : प्राइस और अवेलेबलिटी
नारजो N53 का 4GB रैम + 64GB स्टोरेज वाला बेस वैरिएंट 8,999 रुपए की कीमत में लॉन्च किया गया था। वहीं, दूसरे वैरिएंट 6GB रैम + 128GB स्टोरेज की कीमत 10,999 रुपए रखी गई थी। रियलमी नारजो N53 के 8GB रैम + 128GB स्टोरेज की कीमत 11,999 रुपए रखी गई है।
कंपनी नारजो N53 स्मार्टफोन पर दिवाली ऑफर में 2,000 रुपए तक के बेनिफिट दे रही है। 4GB रैम वैरिएंट पर 1,000 रुपए और 6GB रैम वैरिएंट पर 1,500 रुपए का डिस्काउंट मिल रहा है।
वहीं, नए 8GB रैम वैरिएंट पर 1,000 रुपए का डिस्काउंट और 1,000 रुपए का कूपन दिया जा रहा है, जिसके बाद रियलमी नारजो N53 8GB रैम इफेक्टिव प्राइस 9,999 रुपए पड़ रहा है। स्मार्टफोन की सेल 25 अक्टूबर से ऑफिशियल वेबसाइट और ई-कॉमर्स वेबसाइट पर शुरू होगी।
वैरिएंट | लॉन्च प्राइस | डिस्काउंट/कैशबैक ऑफर | इफेक्टिव सेल प्राइस |
4GB रैम + 64GB स्टोरेज | ₹8,999 | ₹1,000 | ₹7,999 |
6GB रैम + 128GB स्टोरेज | ₹10,999 | ₹1,500 | ₹9,499 |
8GB रैम + 128GB स्टोरेज | ₹11,999 | ₹2,000 | ₹9,999 |
रियलमी नारजो N53: स्पेसिफिकेशन
- डिस्प्ले: रियलमी नारजो N53 में 90Hz रिफ्रेश रेड के साथ 6.74 इंच की FHD+ IPS LCD डिस्प्ले दी है। डिस्प्ले में रेजोल्युशन 2400×1080 पिक्सल और 450 निड्स की ब्राइटनेस मिलेगी। इसके साथ ही, डिस्प्ले का स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 90.3% है।
- हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर : परफॉर्मेंस के लिए फोन में यूनिसोक T612 प्रोसेसर दिया गया है। मेमोरी की बात करें तो फोन में 6GB तक की LPDDR4X रैम दी गई है, जिसे 6GB के वर्चुअल रैम के साथ बढ़ाकर 12GB किया जा सकता है। जबकि इसकी इंटरनल स्टोरेज को 2TB तक बढ़ाया जा सकता है। हैंडसेट में एंड्रॉयड 13 बेस्ड रियलमी UI 4.0 ऑपरेटिंग सिस्टम मिलेगा।
- कैमरा : फोटोग्राफी के लिए फोन में डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 50MP का प्रायमरी कैमरा और 2MP का डेप्थ सेंसर शामिल है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए वॉटर ड्राप डिजाइन के साथ 8MP का कैमरा दिया गया है।
- बैटरी और चार्जिंग : पावर बैकअप के लिए फोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है, जो 33W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। कंपनी ने दावा किया है कि इसकी बैटरी 34 मिनट में 50% चार्ज हो जाएगी।
- कनेक्टिविटी ऑप्शन : कनेक्टिविटी के लिए फोन में 4G, 3G, वाई-फाई , ब्लूटूथ, GPS, NFC, चार्जिंग के लिए USB टाइप C के साथ 3.5 mm का ऑडियो जैक दिया गया है।
![](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2023/10/23/n53-11684402915_1698070569.jpg)