शिखा श्रेया/रांची. झारखंड की राजधानी के रिम्स हॉस्पिटल में येलो फीवर के लिए वैक्सीनेशन सेंटर शुरू कर दिया गया है. यानी अब येलो फीवर के लिए वैक्सीनेशन लगाने के लिए लोगों को अन्य राज्य के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे.बता दे, येलो फीवर एडिस मच्छर के काटने से होता है.अगर समय पर मच्छर काटने के बाद इलाज नहीं किया गया.तो मरीज की मौत भी हो सकती है.इसीलिए समय रहते ही पहले वैक्सीनेशन किया जाता है.
रिम्स में राज्य का पहला येलो फीवर वैक्सीनेशन सेंटर खुला है. जानकारी के भाव में अभी भी लोग वैक्सीन लगाने कोलकाता और भुवनेश्वर जैसे शहर जा रहे हैं. यह वैक्सीन सिर्फ उन्हीं लोगों को लगाई जाती है.जो कोई विशेष देश आते-जाते हैं.जहां पर इस वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट के बिना उन्हें देश में जाने की परमिशन नहीं मिलती. वहां येल्लो फीवर होने की गुंजाइश अधिक रहती है.
वैक्सीन सर्टिफिकेट के बिना इन देशों में नहीं है इंट्री
कुछ देश ऐसे हैं जहां आपको पहले वैक्सीन सर्टिफिकेट लेनी होगी.अगर यह सर्टिफिकेट नहीं होगा तो आप उस देश में इंट्री नहीं कर पाएंगे. इस सूची में अफ्रीका के 29 और दक्षिण अमेरिका के 12 देश शामिल है.इनमें अंगोला, बेनिन, सेंट्रल अफ्रीकन रिपब्लिक,कांगो ,इथोपिया, केन्या, सिनिकल, गांबिया, घाना, नाइजीरिया, सूडान, ब्राज़ील, कोलंबिया, पनामा, पेरू, इक्वेडोर व फ्रेंच आदि शामिल है.रिम्स में यह वैक्सीन प्रतेक गुरुवार और शनिवार को लगेगा. इसके लिए आप चाहे तो ऑनलाइन (yvfcrimsranchi@gmail.com) या रिम्स के केंद्र में जाकर रजिस्ट्रेशन करना होगा.यह रजिस्ट्रेशन सुबह के 8:30 से 11:30 बजे तक होगा. प्रत्येक शनिवार और गुरुवार को 12 से 1:00 बजे तक रजिस्टर्ड व्यक्ति को टीका लगाया जाएगा.साथ ही 300 रुपए नगद शुल्क भी लिया जाएगा.
.
Tags: Jharkhand news, Local18, Ranchi news
FIRST PUBLISHED : December 2, 2023, 20:23 IST