गौरव झा/रांची: पहले के समय में लोग सरकारी अस्पतालों में इलाज करवाने से कतराते थे. सरकारी अस्पताल में सिर्फ वही मरीज इलाज करने आते थे, जिनके पास पैसे नहीं होते थे. ऐसे में लोग मज़बूरी में सरकारी अस्पतालों का रुख करते थे. लेकिन अब समय बदल गया है. सरकार की पहल के कारण अब लोगों का विश्वास गवर्नमेंट अस्पतालों में बढ़ता चला जा रहा है. राजधानी रांची के रिम्स में हाल ही में डॉक्टरों ने एक ऐसा ऑपरेशन किया, जिसने कई रिकॉर्ड बना दिए.
रिम्स में हुए इस अनोखे ऑपरेशन में मरीज की जान बचाने के लिए उसे पहले मारना जरुरी था. जी हां, कमलेश यादव नाम के इस मरीज को बीते 15 दिनों से सांस लेने में तकलीफ हो रही थी. साथ ही उसकी छाती में भी तेज दर्द था. कमलेश के इलाज के लिए डॉक्टर्स ने पहले उसे आर्टिफिशियल मौत दी थी. इसमें मरीज के दिल और फेंफड़ों को बंद किया गया. इसके बाद बेहद सावधानी से उसका ऑपरेशन किया गया. ये चमत्कारिक सर्जरी लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है. अगर जरा सी भी लापरवाही होती तो मरीज की जान चली जाती.
ऐसे किया गया ऑपरेशन
रिम्स के इतिहास में पहली बार इस तरह का ऑपरेशन किया गया. पहली बार में ही मिली सफलता के कारण डॉक्टर्स की काफी तारीफ हो रही है. रिम्स के CARDIOTHORACIS AND VASCULAR SURGERY विभाग के hod डॉ विनीत महाजन और उनकी टीम द्वारा इस ऑपेरशन को किया गया था. बताया जा रहा है कि मरीज का हृदय कई जगहों पर फट चुका था. इसके ऑपरेशन के लिए मरीज को कुछ देर के लिए आर्टिफिशियल मौत देनी पड़ती है, जहां हार्ट और लंग्स के फंक्शन को बंद किया जाता है. इसके बाद ऑपेरशन किया जाता है. डॉक्टर्स के मुताबिक़, इस ऑपरेशन में काफी ज्यादा सतर्कता बरती जाती है, वरना मरीज की जान भी जा सकती है.
शानदार! आप सभी को हार्दिक बधाई! https://t.co/gQzPUOU3ES
— Hemant Soren (@HemantSorenJMM) January 4, 2024
मुफ्त में हुआ ऑपरेशन
रिम्स के डॉक्टर्स ने बताया कि अगर किसी प्राइवेट अस्पताल में ये ऑपरेशन करवाया जाता तो इसमें पंद्रह लाख से अधिक का खर्चा था. लेकिन रिम्स में आयुष्मान कार्ड के जरिये मरीज का इलाज मुफ्त में हो गया. इसके साथ ही मात्र चार दिन के अंदर ही मरीज मुंह से खाने भी लगा. इस सफल ऑपरेशन के बाद राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने भी ट्विटर के माध्यम से डॉक्टरो को धन्यवाद दिया. रिम्स के PRO ने बताया कि यह ऑपरेशन rims के लिए बड़ी उपलब्धि है.
.
Tags: Hemant soren, Ranchi news, RIMS
FIRST PUBLISHED : January 5, 2024, 16:10 IST