विक्रम कुमार झा/पूर्णिया : लोग रिटायर होने के बाद आराम से समय गुजारने के लिए सोचते हैं, पर पूर्णिया के इस शख्स ने इसके विपरित कई गुना अधिक मेहनत करने की सोची. कृषि विभाग से रिटायर होने के बाद आराम फरमाने की जगह वह यहां सेव की बागवानी कर रहें हैं. नाम है राजेंद्र प्रसाद साह. लगभग चार एकड़ खेत में वह सेव और अमरूद की बागवानी शुरू किए हैं. इस काम में उनके बेटे उनका साथ दे रहें हैं. आइए जानते हैं इनका सफर.
फल के मामले में बनमनखी को कश्मीर बनाने की सोच
जानकारी देते हुए पूर्णिया जिला के बनमनखी प्रखंड के किसान राजेंद्र प्रसाद शाह कहते हैं कि वह पहले कृषि विभाग मुंगेर में कार्यरत थे, लेकिन जब रिटायर हो गए तो 2012 में वह अपने घर यानी अपने पैतृक गांव बनमनखी आ गए. इसके बाद उन्होंने कुछ दिनों तक अपने समय को गंवाया, लेकिन फिर उन्होंने अपने बेटे के प्रयास और बेटे की कही हुई बातों पर कुछ गौर किया.
उनके मन में ख्याल आया और उन्होंने परंपरागत खेती को छोड़ अपने ख्यालात से बनमनखी को कश्मीर बनाने की सोचा. जिसके लिए उन्होंने पूरी तैयारी की पूरी प्लानिंग की. उन्होंने बताया कि लोग कश्मीर के फलों का कैसे सस्ते कीमतों पर खरीदे इसके लिए उन्होंने खेती करने की शुरुआत की.
इस वैरायटी के लगाएं हैं पौधे
किसान राजेंद्र प्रसाद का कहते हैं कि उन्होंने अपने खाली पड़े लगभग चार एकड़ खेतों में अन्ना टू वैरायटी के सेव की पौधे लगाए हैं. साथ ही साथ कई अलग किस्म के अमरुद और अंजीर की भी पौधे लगाए हैं. खेत में तकरीबन 1000 से अधिक सेब के पौधे और 200 से अधिक अमरूद के पौधे सहित कुछ अंजीर के पौधे को लगाया है.
यह पौधा अभी बस कुछ ही साल के हुए हैं, लेकिन आने वाले कुछ ही महीना में अब रोजाना 4000 की कमाई होगी. उन्होंने कहा कि पौधा अब तैयार हो गया है. वह कुछ दिनों बाद अब फलन देना शुरू करेगा. जैविक पद्धति से ही खेती करते आ रहे हैं. जैविक पद्धति से खेती करने पर उन्हें कम खर्च भी आती है साथ ही साथ पौधों में किसी भी तरह के बाहरी बीमारी होने की कोई भी डर नहीं होता है.
सेवानिवृत होने के बाद बुढ़ापे का आसान उपाय
वह कहते हैं कि खेती के बहाने ही अब तक लगभग 10 लोगों को रोजगार दे चुके हैं. आगे भी वह कहते हैं कि वह ज्यादा से ज्यादा लोगों को रोजगार देंगे और ज्यादा मुनाफा भी होगा. उन्होंने सेवानिवृत्ति लोगों को संदेश देते हुए कहा कि अगर आप सेवानिवृत हो जाते हैं और आप बुढ़ापे की उम्र में पहुंचकर परेशान होते हैं, तो आप टेंशन ना लें. ऐसे समय में आप खेती करें जो आपके लिए बेहतर होगा. साथ ही साथ खेती करने से आप मुनाफा भी कमा सकते हैं. साथ ही कई लोगों को रोजगार भी दे सकते हैं.
.
Tags: Bihar News, Local18, Purnia news
FIRST PUBLISHED : October 16, 2023, 07:34 IST