‘रिंग रिंग रिंगा’ गाने पर आंटी ने माधुरी दीक्षित की स्टाइल में किया जबरदस्त डांस, लोग बोले- सबको फेल कर दिया आंटी जी

'रिंग रिंग रिंगा' गाने पर आंटी ने माधुरी दीक्षित की स्टाइल में किया जबरदस्त डांस, लोग बोले- सबको फेल कर दिया आंटी जी

आंटी का ‘रिंग रिंग रिंगा’ पर डांस वीडियो वायरल

नई दिल्ली :

डांस एक कला ही नहीं एक पैशन भी है. इसे शोकेस करने के लिए सोशल मीडिया आजकल बेहतरीन प्लेटफार्म बना हुआ है. हिन्दी गानों और बॉलीवुड के फिल्मों के कुछ फैंस तो ऐसे भी हैं, म्यूजिक सुनते ही जिनके पैर अपने आप थिरकने लगते हैं और फिर उन्हें कुछ भी नजर नहीं आता. डांस की दीवानी एक ऐसी ही महिला का वीडियो सोशल मीडिया पर इन दिनों वायरल हो रहा है, जिसे देख आप भी कहेंगे कि अगर आप खुश रहना चाहते हैं, तो आपको कोई भी चीज रोक नहीं सकती.

यह भी पढ़ें

‘रिंग रिंग रिंगा’ गाने पर किया जबरदस्त डांस

इंस्टाग्राम पर शेयर हुए इस वीडियो में नीली साड़ी में ये महिला फिल्म ‘स्लमडॉग मिलेनियर’ के सुपरहिट नंबर ‘रिंग रिंग रिंगा’ पर कमाल का डांस करती हुई नजर आ रही है. साड़ी पहन कर सिर पर पल्ला ओढे ये आंटी कमर मटका-मटका कर गजब के डांस स्टेप्स करती हैं. खास बात ये है कि पूरे डांस के दौरान उनके चेहरे पर एक स्माइल नजर आती है. देसी अंदाज में आंटी का ये मॉर्डन डांस देख आप भी उनके फैन बन जाएंगे.

लोग बोले- कमाल का डांस करती हो आंटी

इंस्टाग्राम पर शेयर होने के बाद इस वीडियो पर 24 हजार से अधिक लाइक्स आ चुके हैं, वहीं लोग कमेंट कर महिला की जिंदादिली और डांस की तारीफ कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, गजब का कॉन्फिडेंस है आपके अंदर. दूसरे ने लिखा, कुछ नहीं रखा है जिंदगी में बस अपन को खुश रखना है फिर चाहे खुशी किसी ने भी हो. वहीं तीसरे ने लिखा, बहुत कमाल का डांस करती हो आंटी जी, सबको फेल कर दिया.



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *