हाइलाइट्स
भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज 25 जनवरी होगा.
रिंकू सिंह को इंडिया ए की टीम में शामिल किया गया है.
नई दिल्ली. अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज में धमाल मचाने वाले स्टार बल्लेबाज रिंकू सिंह सुर्खियों में हैं. इस खिलाड़ी ने अपनी बल्लेबाजी से अफगानिस्तान के खिलाफ आखिरी टी20 मैच में शानदार प्रदर्शन किया. अब इस सीरीज के बाद रिंकू इंग्लैंड लायंस के खिलाफ अनौपचारिक टेस्ट में नजर आएंगे. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने दूसरे और तीसरे अनौपचारिक टेस्ट के लिए दो अलग-अलग इंडिया ए की टीमों का ऐलान किया है.
रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज का आगाज 25 जनवरी से करेगी. दूसरी ओर 24 जनवरी से इंडिया ए और इंग्लैंड लायंस के बीच पहला टेस्ट खेला जाएगा. दूसरा टेस्ट मुकाबला 1 जनवरी से होगा. इन मुकाबलों में टीम की कमान अभिमन्यु ईश्वरन को सौंपी गई है. कुमार कुशाग्र को भी इन दोनों टीमों में जगह मिली है. उन्हें दिसंबर में दुबई में आईपीएल 2024 की खिलाड़ी नीलामी में दिल्ली कैपिटल्स ने 7.20 करोड़ रुपये में खरीदा था. इसके अलावा तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, साई सुदर्शन और रजत पाटीदार जैसे खिलाड़ी भी टीम में शामिल हैं. तीनों खिलाड़ी सीनियर टीम में अपना डेब्यू कर चुके हैं.
दोनों अनौपचारिक टेस्ट के लिए दोनों स्क्वाड
दूसरे टेस्ट के लिए- अभिमन्यु ईश्वरन (कप्तान), साई सुदर्शन, रजत पाटीदार, सरफराज खान, तिलक वर्मा, कुमार कुशाग्र, वाशिंगटन सुंदर, सौरभ कुमार, अर्शदीप सिंह, तुषार देशपांडे, विदवथ कावेरप्पा, उपेंद्र यादव, आकाश दीप, यश दयाल.
तीसरे टेस्ट के लिए- अभिमन्यु ईश्वरन (कप्तान), साई सुदर्शन, रजत पाटीदार, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, कुमार कुशाग्र, वाशिंगटन सुंदर, शम्स मुलानी, अर्शदीप सिंह, तुषार देशपांडे, विदवथ कावेरप्पा, उपेंद्र यादव, आकाश दीप, यश दयाल.
.
Tags: BCCI, IND vs ENG, Rinku Singh
FIRST PUBLISHED : January 19, 2024, 23:07 IST