आशीष कुमार जैन, दमोह. मध्य प्रदेश के दमोह जिले से एक तस्वीर वायरल हुई है. बताया जा रहा है कि यह तस्वीर उस गाड़ी की है, जिसे आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ (EOW-Economic Offences Wing) ने हायर किया है. यह तस्वीर इसलिए वायरल हो रही है क्योंकि इस पर ‘राहुल संग राधा’ का स्टीकर लगा हुआ है. यानी यह एक शादी में इस्तेमाल की हुई गाड़ी है. इसके ड्राइवर ने शायद ये स्टीकर जानबूझकर नहीं हटाया या भूल गया. ये गाड़ी 4 मार्च को जिले के बटियागढ़ में नजर आई. यहां आज सागर-जबलपुर की ईओडब्ल्यू टीम ने एक सब-इंजीनियर को रिश्वत लेते पकड़ा.
गौरतलब है कि ईओडब्ल्यू ने दमोह जिले की बटियागढ़ जनपद पंचायत में पदस्थ सब-इंजीनियर सीताराम कोरी 25000 रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया. आरोप है कि कोरी ने ग्राम पंचायत केथोरा में नाली निर्माण के मूल्यांकन के एवज में शिकायतकर्ता से 90 हजार रुपये की रिश्वत मांगी थी. इस रिश्वत की पहली किश्त 25 हजार रुपये जनपद कार्यालय में दी गई थी. रुपये लेते ही ईओडब्ल्यू ने आरोपी को धर दबोचा.
यह है पूरा मामला
ईओडब्ल्यू सागर की इंस्पेक्टर उमा नवल आर्य ने बताया कि एक शिकायतकर्ता ने शिकायत की थी कि उससे रिश्वत मांगी जा रही है. उसने लिखित रूप से बताया था कि वह केथोरा ग्राम पंचायत में नाली निर्माण का मूल्यांकन कराना चाहता है. इसले लिए उसने जनपद बटियागढ़ में पदस्थ सब-इंजीनियर सीताराम कोरी को कहा. शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि कोरी ने उससे काम के बदले 90 हजार रुपये मांगे हैं. आर्य ने कहा कि शिकायतकर्ता के लिखित आवेदन के बाद हमने जाल बिछाया.
टीम मे रंगे हाथों गिरफ्तार किया
इसके बाद ईओडब्ल्यू जबलपुर इंस्पेक्टर एसएस धामी, इंस्पेक्टर संजय वेदियां, प्रेरणा पांडे, सोनल पांडे, रोशनी सोनी, सूबेदार सागर, अतुल पंथी, बृजेंद सिंह राजपूत, अफसर अली, आशीष मिश्रा, शेख नदीम को मिलाकर टीम बनाई गई. इस टीम ने आरोपी को घेरकर रुपये लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया.
.
Tags: Damoh News, Mp news
FIRST PUBLISHED : March 4, 2024, 18:48 IST