राहुल गांधी बोले- एक तरफ गांधी हैं, तो दूसरी तरफ गोडसे

Rahul Gandhi Shajapur Visit: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी आज शनिवार को मध्यप्रदेश के शाजापुर कालापीपल विधानसभा क्षेत्र के पोलायकलां पहुंचे। यह चुनावी साल में उनका मध्यप्रदेश का पहला दौरा है। राहुल गांधी यहां कांग्रेस की जन आक्रोश यात्रा में शामिल होने आए हैं। इस दौरान उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि यह विचारधारा की लड़ाई है, एक तरफ गांधी हैं और दूसरी तरफ गोडसे।

यह विचारधारा की लड़ाई

इस यात्रा में आयोजित सम्मेलन में राहुल ने कहा कि यह विचारधारा की लड़ाई है। एक ओर कांग्रेस है, तो दूसरी ओर RSS और बीजेपी। एक और नफरत, हिंसा, अहंकार है वहीं, दूसरी ओर मोहब्बत, आदर और भाईचारा। उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि जहां भी ये जाते हैं, वहां नफरत फैलाते हैं, गुस्सा पैदा करते हैं।

सरकार जनता के लिए चलनी चाहिए

राहुल ने अपने संबोधन में कहा कि सरकार जनता के लिए चलनी चाहिए, किसी संगठन और एक-दो बड़े उद्योगपति के लिए नहीं। उन्होंने आगे कहा कि पार्लियामेंट में मैंने अडाणी की बात उठाई, जैसे ही भाषण दिया, वैसे ही बीजपी ने अडाणी की रक्षा के लिए लोकसभा सदस्यता कैंसिल कर दी। वे किसानों-लोगों की जेब से हर रोज पैसा ले रहे हैं। मीडिया का रिमोट भी अडाणी के हाथ में है।

 50 प्रतिशत है ओबीसी की आबादी

राहुल ने कहा कि देश में बीजेपी की 10 साल से सरकार है। हिंदुस्तान को 90 अफसर चलाते और निर्णय लेते हैं। मैं हिंदुस्तान के सभी ओबीसी से पूछना चाहता हूं कि इन 90 अफसरों में से ओबीसी कितने हैं? ओबीसी की आबादी हिंदुस्तान में 50% है, जबकि 90 में से 3 अफसर ओबीसी के हैं। उन्होंने आगे कहा कि 3 साल पहले नरेंद्र मोदी की सरकार में 0 अफसर ओबीसी के थे। मोदी दलित-आदिवासियों के लिए काम नहीं करते हैं।

यह भी पढ़ें-MP: पति ने डंडे से पीटकर की पत्नी की हत्या, फोन कर साले को कहा- आकर लाश ले जाओ

कमलनाथ ने साधा निशाना, कहा- बीजेपी का समय आ गया

इस अवसर पर पूर्व सीएम कमलनाथ ने कहा कि बीजेपी का समय आ गया, इन्होंने 50% कमीशन की व्यवस्था बनाई है। उन्होंने आगे कहा कि 18 वर्षों से शिवराज सिंह ने प्रदेश को बर्बादी में घसीटा है। उनकी घोषणा और झूठ की मशीन डबल स्पीड पर चल रही है। पूर्व सीएम ने कहा कि मध्यप्रदेश में बीजेपी ने सौदे से सरकार बनाई है, इन्हें रेट कार्ड की यात्रा निकालना चाहिए।

बता दें कि मध्यप्रदेश में बीजेपी की जन आशीर्वाद यात्रा के जवाब में कांग्रेस ने 26 सितंबर से जन आक्रोश यात्राओं का आगाज किया था। इस यात्रा की शुरुआत प्रदेश के 7 अलग-अलग इलाकों से कांग्रेस के 7 प्रमुख नेताओं ने की थी। ये यात्राएं लगभग 11 हजार 400 किलोमीटर से ज्यादा का सफर तय कर प्रदेश के सभी 230 विधानसभा क्षेत्रों में पहुंची है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *