राहुल गांधी ने फिर उठाया आदिवासी मुद्दा, बोले- सब जानते हैं झूठा कौन है

अंबिकापुर. छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण के चुनाव के लिए प्रचार तेज हो गया है. सभी राजीतिक पार्टियां चुनावी मैदान में उतर गए हैं. इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले में बुधवार को राहुल गांधी पहुंचेय अंबिकापुर के कतकालो स्टेडियम ग्राउंड में उन्होंने आमसभा को संबोधित किया. सभा को संबोधित करते हुए टीएस सिंहदेव ने कहा कि पिछली बार सरगुजा की 14 सीटें मिली. कांग्रेस की सरकार ने 5 साल में काफी काम किया. हर वर्ग के लिए कांग्रेस ने काम किया है.

राहुल गांधी बोले, ‘पिछले चुनाव में हमने 2-3 वादे किए थे. सबसे बड़ा काम किसानों के कर्ज माफी का हमने किया. यह कोई छोटी बात नहीं थी. तब बीजेपी के नेताओं ने कहा था. कोई यह नहीं कह सकता कि किसानों का कर्ज माफी नहीं हुआ. कोई नहीं कह सकता है कि धान की कीमत उनको नहीं मिली. जो हम कहते हैं, वो कर के दिखाते हैं. हमारा आपको पुराना रिश्ता है. आप इंदिरा गांधी को याद करते हो, जवाहर लाल नेहरू को याद करते हो, तो मेरा आपसे पुरा रिश्ता है. पीएम यहां आए. तब आपसे 15 लाख रुपये देने का वादा किया था. उन्होंने कहा था नोटबंदी से कालाधन मिट जाएगा, ऐसा हुआ नहीं. आप जानते हो सच और झूठ कौन बोलता है.’

राहुल गांधी ने कहा, ‘हमने कहा है 3200 रुपये धान का मूल्य किसानों को मिलेगा. जो हम कर सकेंगे, कर के दिखा देंगे. आपको कहने की जरूरत नहीं पड़ेगी. पिछली बार की तरह इस बार फिर किसानों का कर्ज माफ होगा. बीजेपी आदिवासियों को वनवासी कहते हैं. दोनों शब्दों में काफी फर्क होता है. आदिवासी शब्द के अंदर आपका हक, जल जंगल जमीन का हक छिपा हुआ है. बीजेपी चाहती है आप अंग्रेजी न सीखो. आपके सपने पूरा करने में हम आपकी मदद करेंगे. ‘ राहुल गांधी बोली, ‘कपड़े रीपीट नहीं करते पीएम मोदी. करोड़ों के सूट पहते हैं, लेकिन जाति जगणना पर आपने कहा कि यहां को सिर्फ एक ही जाती है. हिंदुस्तान को 90 अफसर चला रहे हैं.’

Tags: Assembly Elections 2023, CG News, Chhattisgarh Assembly Elections, Rahul gandhi

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *