नई दिल्ली. ‘द एडिटर्स गिल्ड ऑफ इंडिया’ ने उत्तर प्रदेश के रायबरेली में कांग्रेस नेता राहुल गांधी की यात्रा के दौरान भीड़ द्वारा एक टेलीविजन पत्रकार के साथ कथित तौर पर की गई धक्का-मुक्की को लेकर चिंता जताई और राजनीतिक दलों से सावधानी बरतने और यह सुनिश्चित करने का आग्रह किया कि किसी भी व्यक्ति को नुकसान न पहुंचे. गिल्ड का यह बयान मंगलवार को उत्तर प्रदेश के रायबरेली जिले में ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा ‘इंडिया न्यूज’ के एक पत्रकार के साथ कथित तौर पर धक्का-मुक्की करने और जिस तरह से गांधी ने उनसे सवाल किये, उस पर विवाद पैदा होने के बाद आया है.
एडिटर्स गिल्ड ने यहां एक बयान में कहा कि ‘हम सभी राजनीतिक दलों और नेताओं से आग्रह करते हैं कि वे सावधानी बरतें, विशेष रूप से चुनावी माहौल के दौरान जब गुस्सा बढ़ सकता है, और यह सुनिश्चित करें कि किसी भी व्यक्ति को नुकसान न पहुंचे.’ बयान के अनुसार मीडिया के एक वर्ग में आई खबरों में कहा गया है कि ‘इंडिया न्यूज’ में कार्यरत एक पत्रकार शिव प्रसाद यादव के साथ मंगलवार को उस समय कथित तौर पर धक्का-मुक्की की गई, जब राहुल गांधी लोगों को संबोधित कर रहे थे.
एडिटर्स गिल्ड ने एक बयान में कहा कि ‘एक पत्रकार की सुरक्षा सर्वोपरि है और ‘एडिटर्स गिल्ड ऑफ इंडिया’ ने चिंता जताते हुए इस कथित घटना का संज्ञान लिया है.’ इसमें कहा गया है कि एक जीवंत लोकतंत्र को हमेशा पत्रकारों को खुद को खतरे में डाले बिना निडर होकर पत्रकारिता करने की सुरक्षा और स्वतंत्रता प्रदान करनी चाहिए. गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव के लिए उत्तर प्रदेश में सीट बंटवारे की घोषणा के एक दिन बाद समाजवादी पार्टी (सपा) ने गुरुवार को कहा कि पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव आगरा में 25 फरवरी को राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा में शामिल होंगे.
तय समय से पहले खत्म हो सकती है राहुल गांधी की ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’, प्लान पर चली कैंची

सपा के राष्ट्रीय सचिव राजेंद्र चौधरी ने बताया कि कांग्रेस के नेता दोपहर में पार्टी कार्यालय पहुंचे और यात्रा में शामिल होने का निमंत्रण दिया. चौधरी ने बताया कि ‘उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पीएल पुनिया और अन्य नेता यहां विक्रमादित्य मार्ग पर स्थित सपा कार्यालय पहुंचे और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की ओर से यादव के लिए निमंत्रण पत्र सौंपा. चूंकि राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव लखनऊ में नहीं थे, इसलिए पत्र मैंने प्राप्त किया.’
.
Tags: Journalist, Rahul gandhi, Rahul gandhi latest news
FIRST PUBLISHED : February 22, 2024, 23:12 IST