पटना. बिहार प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डॉ अखिलेश प्रसाद सिंह ने राज्यसभा के लिए कांग्रेस उम्मीदवार के तौर पर बुधवार को अपना नामांकन दाखिल कर दिया. बिहार कांग्रेस सीएलपी शकील अहमद खान और कांग्रेस विधायकों समेत अपने समर्थकों के साथ अखिलेश प्रसाद सिंह विधानसभा पहुंचे और नामांकन दाखिल किया.
राज्यसभा में महागठबंधन की तीन सीटों पर जीत सुनिश्चित मानी जा रही है. इसमें दो राजद कोटे से जबकि एक कांग्रेस के कोटे की सीट है. हालांकि भाकपा मामले ने अपने राष्ट्रीय महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य के लिए भी कोशिश की थी लेकिन लालू प्रसाद यादव ने भाकपा वाले को अगले जून में होने वाली होने वाले बिहार विधान परिषद के चुनाव के लिए एक सीट देने पर हामी भरी है. अखिलेश प्रसाद सिंह लालू यादव के चहेते रहे हैं और ऐसे में लालू ने उन्हें उनके नाम पर अपनी सहमति दे दी थी.
सूत्रों की मानें तो कांग्रेस विधायक जब हैदराबाद में थे तभी उनसे अखिलेश प्रसाद सिंह के समर्थन में हस्ताक्षर कर लिए गए थे. राज्यसभा के चुनाव में काम से कम 35 विधायकों के समर्थन की एक उम्मीदवार को जरूरत पड़ती है और ऐसे में पहले से ही तय था कि अखिलेश प्रसाद सिंह 14 फरवरी को अपना नामांकन दाखिल करेंगे. मीडिया कर्मियों से बातचीत करते हुए अखिलेश प्रसाद सिंह ने दूसरी बार नामांकन का मौका देने के लिए पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी को धन्यवाद दिया.
उन्होंने कहा कि एक कांग्रेसी होने के नाते वह हमेशा कांग्रेस को मजबूत बनाने की दिशा में प्रयासरत रहेंगे. अखिलेश सिंह ने कहा कि सोनिया गांधी ना तो लोकसभा में रहना चाहती थीं ना राज्यसभा में ही जाना चाहती थीं लेकिन पार्टी के दबाव में उन्होंने राज्यसभा के नामांकन का फैसला लिया. अखिलेश ने कहा कि पार्टी ने जो उन्हें जिम्मेदारी सौंपी है वह ईमानदारी से उसका निर्वहन करेंगे. अखिलेश प्रसाद सिंह ने बताया कि राहुल गांधी की 15 फरवरी से बिहार में शुरू होने वाले भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दूसरे चरण में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के अलावा बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव भी शामिल होंगे.
मालूम हो कि अखिलेश प्रसाद सिंह लालू यादव के चहेते रहे हैं और ऐसे में लालू ने उन्हें उनके नाम पर अपनी सहमति दे दी थी. सूत्रों की मानें तो कांग्रेस विधायक जब हैदराबाद में थे तभी उनसे अखिलेश प्रसाद सिंह के समर्थन में हस्ताक्षर करा लिए गए थे. राज्यसभा के चुनाव में कम से कम 35 विधायकों के समर्थन की एक उम्मीदवार को जरूरत पड़ती है.
.
Tags: Bihar News, Congress
FIRST PUBLISHED : February 14, 2024, 15:25 IST