राष्ट्रीय हैंडबॉल प्रतियोगिता में बिहार की टीम बनी उपविजेता, इस टीम ने जीता…

विशाल कुमार/छपरा. 45वीं जूनियर बालिका राष्ट्रीय हैंडबॉल प्रतियोगिता में बिहार की टीम ने शानदार प्रदर्शन किया, लेकिन टीम विजेता नहीं बन सकी. बिहार की टीम उपविजेता रही. फाइनल में दिल्ली और बिहार के बीच मुकाबला हुआ. जिसमें 29-22 गोल के अंतर से दिल्ली की टीम विजेता बनी. संघर्ष के बावजूद बिहार उपविजेता ट्रॉफी के साथ रजत पदक प्राप्त किया. अतिथि के रूप में बिहार प्लेयर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष मृत्युंजय तिवारी, बिहार ओलंपिक संघ के सचिव मुश्ताक अहमद, हैंडबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया के महासचिव प्रीतपाल सिंह ने प्रतियोगिता में बेस्ट गोलकीपर का खिताब बिहार टीम से खेल रही सारण की निधि कुमारी, जबकि बेस्ट प्लेयर दिल्ली की तमन्ना को मिला. मौके पर विजेता दिल्ली, उपविजेता बिहार और तृतीय स्थान पर आई गुजरात और हिमाचल प्रदेश के खिलाड़ियों को मेडल के साथ ट्रॉफी दी गई. प्रतियोगिता हैंडबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया के तत्वाधान में आयोजित हुई.

बिहार टीम की कप्तान निधि कुमारी ने बताया कि हमलोगों ने जीत के लिए काफी मेहनत की है, लेकिन विपक्षी टीम के अंक अधिक हो जाने के कारण हम लोग टेंशन में आ गए थे और समझ नहीं पाए. जिस वजह से कुछ अंकों से इस मैच को हार गए है. उन्होंने कहा कि अगले बार पूरी तैयारी के साथ हम लोग उतरेंगे और बिहार को गोल्ड मेडल दिलाएंगे.

यह भी फढ़ें- 1988 में ससुर ने दामाद को लिखी थी चिट्ठी, अब हो रही वायरल, पढ़कर नहीं रोक पाएंगे अपनी हंसी

बिहार के लोग और वातावरण अच्छा है
दिल्ली विजेता टीम के कप्तान हर्षिता शर्मा ने बताया कि बिहार आने से जिस बात को लेकर लोग डरते हैं. वह गलत है. यहां के लोग काफी अच्छे हैं. मुझे यहां आकर काफी अच्छा लगा, और यहां के लोग भी काफी अच्छे हैं. खेल के संबंध में उन्होंने कहा कि हम लोगों में अच्छी यूनिटी है, इसके साथ ही आज मेरे सभी प्लेयर अच्छा खेले हैं. जिस वजह से हमलोगों ने दिल्ली को गोल्ड मेडल दिलाया है. जहां हमलोगों ने काफी मशक्कत के साथ बिहार टीम से जीत हासिल की है. उन्होंने कहा कि आगे इंटरनेशनल में भी हम लोग मेडल लेंगे.

Tags: Bihar News, Chapra news, Local18, Sports news

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *