ऋतु राज/मुजफ्फरपुर:- 20 अप्रैल 2007 को बिग बी अमिताभ बच्चन के बंगला प्रतीक्षा में उत्सव का माहौल था. फिल्म अभिनेत्री ऐश्वर्या राय, बच्चन परिवार की बहू बनने जा रही थीं. इस खास मौके पर एक्ट्रेस ने नीता लुल्ला का डिजाइन किया हुआ पारंपरिक पीला और गोल्ड कांजीवरम साड़ी के साथ गोल्ड कोटेड लहठी की चूड़ी पहन रखी थी. लेकिन बहुत कम लोग जानते हैं कि शादी में अपने लुक को खास बनाने के लिए ऐश्वर्या ने जो लहठी पहना था, वह मुजफ्फरपुर में तैयार हुआ था. मुजफ्फरपुर की लहठी की चूड़ी को शादी के खास मौके पर पहनना महिलाओं को खूब पसंद आता है.
लालू प्रसाद के घर भी गई है लहठी की चूड़ी
शहर के इस्लामपुर बाजार की लहठी की प्रसिद्धि राष्ट्रीय स्तर पर है. यही कारण है कि शादी के मौके पर ऐश्वर्या राय से लेकर सचिन तेंदुलकर की पत्नी सारा तेंदुलकर तक इसे पहन चुकी हैं. बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के घर भी होने वाली शादी में यहीं से लहठी भेजी गई थी. बाबा लहठी भंडार के प्रोपराइटर मो. रियाज बताते हैं कि ऐश्वर्या राय की जब शादी हुई थी, तो उनके लोग बॉम्बे आए थे. लाह की लहठी पर उन्होंने सोना का वर्क करवाया था. ऐसे ही अन्य लोगों के घर भी यहीं से लहठी गई थी.
1932 में शुरू हुआ लहठी का काम
मुजफ्फरपुर इस्लामपुर लहठी की चूड़ी दुकान के लिए फेमस है. यहां महरूम हाजी मोहम्मद मुनीर ने बाबा लहठी भंडार शुरू किया था. इस दुकान के संचालक मो. रियाज बताते हैं सन 1932 में उनके परदादा यहां आए थे. उन्होंने ही यहां लाह की लहठी बनाने की शुरुआत की. वे बताते हैं कि शुरुआत में लोग इसे नहीं जानते थे. इस कारण वे घर-घर जा कर महिलाओं को इसकी विशेषता बताते थे. वे बताते हैं कि पहले उनके यहां कारीगर लहठी बनाने का काम सीखने आते थे. यहां की लहठी विदेशों तक जाती है. शादी व त्यौहारों में शगुन के तौर पर लहठी दी जाती है.
.
Tags: Bihar News, Bollywood, Local18, Muzaffarpur ka news
FIRST PUBLISHED : January 14, 2024, 13:22 IST