नीरज कुमार/बेगूसराय. बिहार का बेगूसराय मेधा और प्रतिभाओं की धरती रही है. यहां के खिलाड़ी सीमित संसाधनों के बावजूद अपनी काबिलियत का लोहा मनवाकर जिले का मान बढ़ा रहे हैं. यहां के खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपना परचम लहराया है. इसी कड़ी में 37वें नेशनल गेम्स प्रतियोगिता में बिहार का प्रतिनिधित्व करने के लिए बेगूसराय की बेटी श्रेया रानी का चयन किया गया है. ताइक्वांडो फेडरेशन ऑफ इंडिया के तत्वाधान में आयोजित होने वाले इस प्रतियोगिता में देशभर से लगभग 100 खिलाड़ी हिस्सा लेंगे. जिला ताइक्वांडो संघ सचिव प्रशिक्षक नंदु कुमार ने बताया कि बेगूसराय के आईओसीएल कैंपस में कई महीने से प्रशिक्षण दिया जा रहा था. वहीं, अब नई दिल्ली से 3 महीने का प्रशिक्षण प्राप्त कर लौटी है.
बेगूसराय सदर प्रखंड के उलाव शर्मा टोला की रहने वाली राजेश शर्मा व स्व. रूबी देवी की पुत्री श्रेया रानी ताइक्वांडो खेल में अंडर 62 केजी भार में बिहार का प्रतिनिधित्व करेगी. श्रेया रानी ने बताया कि 13 साल पहले खुद की सुरक्षा के लिए ताइक्वांडो सीखना शुरू किया था. इसके बाद खेलने की शुरुआत कर दी. धीरे-धीरे इस खेल में रुचि बढ़ती गई. जिला लेवल के बाद जब स्टेट लेवल पर गोल्ड मेडल हासिल किया तो परिवार से भी काफी सपोर्ट मिलने लगा. अब मेरा सपना है कि ताइक्वांडो खेल में भारत की ओर से ओलंपिक में हिस्सा लेकर पदक जीतने का है क्योंकि अब तक ओलंपिक में भारत का पार्टिसिपेशन नहीं हुआ है.
3 नवंबर को गोवा में दिखाएंगे जलवा
बता दें कि ताइक्वांडो खेल का आयोजन गोवा में होगा. गोवा के पोण्डा स्थित मल्टीपर्पस इंडोर स्टेडियम में 31 अक्टूबर से 03 नवंबर तक आयोजित किया जाएगा. गौरतलब है कि श्रेया रानी ने गुवाहाटी (असम) में आयोजित 39वीं सीनियर राष्ट्रीय प्रतियोगिता में कांस्य पदक जीता था. इसके बाद नेशनल गेम्स के लिए चयनित हुई है.
.
FIRST PUBLISHED : October 29, 2023, 22:16 IST