राष्ट्रपति भवन में ‘एट होम’ रिसेप्शन शुरू, PM Modi के साथ पहुंचे फ्रांस के President Emmanuel Macron

नई दिल्ली:

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर बुधवार शाम राष्ट्रपति भवन में ‘एट होम रिसेप्शन’ रखा. इस दौरान पीएम नरेंद्र मोदी और केंद्रीय मंत्रिमंडल के सदस्य पहुंचे. इसके साथ कई देशों के राजदूत भी समारोह में पहुंचे. यह चौथा मौका है कि जब राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने राष्ट्रपति भवन में यह आयोजन किया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ 75वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा आयोजित ‘एट-होम’ रिसेप्शन कार्यक्रम में शामिल होने राष्ट्रपति भवन पहुंचे. इस कार्यक्रम में फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों भी शामिल हुए.

 

ये भी पढ़ें: अगर नीतीश ने बदल लिया पाला, तो क्या करेंगे तेजस्वी लाला? बिहार राजनीति Explain

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने 2022 में पहला एट होम रिसेप्शन को होस्ट किया. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने 75वें स्वतंत्रता दिवस (15 अगस्त 2022) के मौके पर भी राष्ट्रपति भवन में एट होम रिसेप्शन किया था. इस समारोह में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, उपराष्ट्रपति की पत्नी सुदेश धनखड़, पूर्व राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद शामिल हुए. इसके अलावा केंद्रीय मंत्री डॉ. एस जयशंकर, पीयूष गोयल, धर्मेंद्र प्रधान, डॉ. मनसुख मंडाविया, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी मौजूद रहे. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने इस कार्यक्रम को होस्ट किया. यह पहला ‘एट होम’ था.

राष्ट्रपति भवन में बीते साल राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने दूसरा एट होम गणतंत्र दिवस (26 जनवरी 2023) के मौके पर रखा था. इसमें मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फत्ताह अल-सिसी, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी,  पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, पूर्व उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी शामिल थे. इसके साथ रिसेप्शन में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, केंद्रीय मंत्री और अन्य गणमान्य सदस्य भी उपस्थित हुए.  



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *