गुलशन कश्यप/ जमुई: वैलेंटाइन वीक कल यानी 7 फरवरी से शुरू होने वाला है, जो 14 फरवरी 2024 तक चलेगा. वैलेंटाइन वीक को लव वीक भी कहा जाता है. इस दौरान लोग अपने प्यार का इजहार करते है. चॉकलेट, टेडी बियर गिफ्ट करेंगे. वेलेंटाइन वीक के दौरान प्रेमी-प्रेमिका एक दूसरे को भेंट स्वरूप टेडी बियर गिफ्ट करते हैं. माना जाता है कि टेडी बियर प्यार का प्रतीक होता है और उसमें अपने प्रेमी-प्रेमिका के लिए एक दूसरे का प्यार समाहित होता है. लोग अपने या अपनी प्रेमिका की पसंद से उन्हें टेडी बियर गिफ्ट करते हैं, लेकिन उस दौरान लोग रंगों की परवाह नहीं करते.
ज्योतिषाचार्य पंडित शत्रुघ्न झा की माने तो लोगों को एक दूसरे को टेडी बेयर गिफ्ट करते समय रंगों का खास ख्याल रखना चाहिए. लोगों को अपनी राशि के अनुसार हीं टेडी बेयर भेंट करनी चाहिए. उन्होंने कहा कि कई राशि के लोगों को कई रंग की वस्तुएं भेंट करना सही नहीं होता है. वह रंग उनके लिए ठीक नहीं होता है. ऐसे में टेडी बेयर गिफ्ट करने का प्रतिकूल प्रभाव उनके प्रेम संबंधों पर पड़ सकता है. ऐसे में आज हम आपको यह बताने जा रहे हैं कि आपको अपनी राशि के हिसाब से अपने प्रियजन को कौन से रंग की टेडी बेयर गिफ्ट करनी चाहिए.
राशि के हिसाब से कौन सा रंग रहेगा सही
मेष- लाल, सफेद, गुलाबी, नारंगी, वर्जित: काला
वृष- गुलाबी, क्रीम, सफेद या ब्राउन रंग, वर्जित : लाल
मिथुन- हरा, काला, सफेद, लाल और पिंक
कर्क– हरा और पीला
सिंह- सफेद, गोल्डन, पीला
कन्या- पीच, लाइट ब्लू, लाइट पिंक कलर
तुला- नीला, पीला
वृश्चिक- पर्पल, ब्राउन, ग्रीन और लाल
धनु- सफेद, लाल, नीला, नारंगी
मकर- ब्राउन, खाकी सफेद, वर्जित: लाल
कुंभ- बैंगनी
मीन– पीला, सफेद, लाल
.
Tags: Dharma Aastha, Local18, Valentine Day
FIRST PUBLISHED : February 6, 2024, 08:41 IST