अंकित कुमार सिंह/सीवान. बिहार के सीवान में पात्र लाभार्थियों का अब मुफ्त में कार्ड बनाया जाएगा. इसकी तैयारी वृहद रूप में हो चुकी है. अब सीवान जिले में 2 मार्च से सभी पीडीएस की दुकान पर आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना और मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना अंतर्गत योग्य लाभार्थियों के कार्ड बनेंगे. इसे लेकर जिले में 2 मार्च से विशेष अभियान चलाया जाना है. इसकी सारी तैयारी पूरी हो चुकी है. इसका अधिक से अधिक लोग लाभ उठा सकें, इसलिए जिलाधिकारी मुकुल कुमार गुप्ता खुद स्वयं कमान संभाले हुए हैं.
बिहार सरकार ने हाल ही में मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना को कैबिनेट से मंजूरी दी है. इसके तहत राज्य सरकार अपने स्तर से जरूरतमंद परिवारों का 5 लाख रुपए का स्वास्थ्य बीमा करवाएगी. लोगों को 5 लाख तक की फ्री कैशलेस इलाज की सुविधा मिलेगी. इस योजना का लाभ बिहार के उन राशन कार्डधारी परिवारों को मिलेगा, जो केंद्र सरकार की प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के लाभ से वंचित रह गए हैं. 2 मार्च से आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी.
यह भी पढ़ें- दवाई का बाप है ये जहरीला पत्ता, पैरालिसिस.. जोड़ो में दर्द.. डायबिटीज के लिए रामबाण, जानें और भी फायदे
कार्ड के लिए ये है अनिवार्य डॉक्यूमेंट
आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए व्यक्ति का पहचान पत्र, आधार कार्ड और राशन कार्ड होना अनिवार्य है. इसे लेकर लाभार्थी अपने नजदीकी पीडीएस दुकान पर जाकर बनवाएंगे. यह भी बिल्कुल मुफ्त बनेगा. इसके लिए कोई शुल्क नहीं लगेगा. अगर कोई पीडीएस दुकानदार कार्ड बनाने के लिए पैसे की मांग करता है, तो इसकी शिकायत तुरंत प्रखंड विकास पदाधिकारी, नोडल अधिकारी या जिलाधिकारी को दें. दोषी पर कार्रवाई की जाएगी. मालूम हो कि सीवान जिले में अब तक लगभग 1.72 लाख लाभार्थियों ने अपना ई-गोल्डन कार्ड बनवाया है. जबकि जिले में कुल लाभार्थियों की संख्या 11 लाख 18 हजार 318 है.
क्या कहते हैं जिलाधिकारी
डीएम मुकुल कुमार गुप्ता में बताया कि दो मार्च से जिले के सभी पीडीएस दुकानों पर सभी राशन कार्डधारी परिवारों को 5 लाख रुपए तक के मुफ्त इलाज की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए आयुष्मान कार्ड बनाया जाना है. इस विशेष अभियान के दौरान शत-प्रतिशत राशन कार्डधारी परिवार के सदस्यों का आयुष्मान कार्ड बनाया जाना है. इसके लिए सभी पीडीएस, एफपीएस और कॉमन सर्विस सेंटर के वीएलई और ऑपरेटर को टैग किया जा चुका है, ताकि इस कार्य को तेजी से संपन्न कराया जा सके.
.
Tags: Bihar News, Health News, Local18, Siwan news
FIRST PUBLISHED : March 1, 2024, 19:11 IST