रामकुमार नायक/रायपुर. छत्तीसगढ़ में सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अंतर्गत वर्तमान में प्रचलित सभी 77 लाख राशन कार्ड के नवीनीकरण के लिए राज्य स्तरीय अभियान आज 25 जनवरी 2024 से प्रारंभ होने जा रहा है. राज्य शासन द्वारा निर्णय लिया गया है कि वर्तमान में प्रचलित सभी राशन कार्ड के नवीनीकरण का काम 25 जनवरी 2024 से 29 फरवरी 2024 के दौरान किया जाएगा. इस संबंध में सभी कलेक्टरों को 19 जनवरी को विस्तृत निर्देश जारी किए जा चुके हैं. राशन कार्ड नवीनीकरण खाद्य विभाग द्वारा नया मोबाइल एप तैयार किया गया है, जिसे राशन कार्ड धारी अपने मोबाइल में डाउनलोड कर इलेक्ट्रॉनिक आवेदन ऑनलाइन प्रस्तुत कर सकते हैं.
ऐसे लाभार्थी जिनके पास एंड्रॉयड मोबाइल नहीं है और जहां मोबाइल कनेक्टिविटी नहीं है, वहां उचित मूल्य दुकान स्तर पर ऑनलाइन और ऑफलाइन प्रक्रिया के जरिए राशन कार्ड हेतु इलेक्ट्रॉनिक आवेदन करने का प्रावधान किया गया है. इस एप को अपलोड करने के एक घंटे के भीतर 254 हितग्राहियों द्वारा इसे डाउनलोड कर नवीनीकरण हेतु आवेदन प्रस्तुत भी कर दिया है.
यह भी पढ़ें- बच्चों को स्वस्थ रखने के लिए रामबाण है सुवर्णप्राशन, बढ़ती है मेमोरी पावर, इम्यूनिटी में भी कारगर
तेजी से होगी E-KYC
राशन कार्डधारियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए राज्य शासन द्वारा राशन कार्ड के नवीनीकरण की प्रक्रिया को पहले से अधिक बेहतर और सरल बनाया गया है ताकि कोई भी पात्र हितग्राही अपना राशन कार्ड नवीनीकरण कराने से वंचित न रहे. राशन कार्ड में शामिल सदस्यों में से किसी भी एक सदस्य को E – KYC पूर्ण होने की स्थिति में हितग्राही द्वारा मोबाइल एप के जरिए इलेक्ट्रॉनिक आवेदन प्रस्तुत किया जा सकेगा. इस प्रक्रिया से हितग्राहियों के राशन कार्ड फरवरी 2024 तक नवीनीकृत होने के साथ-साथ छूटे हुए सदस्यों के E-KYC का कार्य भी तेजी से पूर्ण हो जाएगा.
मुफ्त होगा नवीनीकरण
अन्त्योदय, प्राथमिकता, निराश्रित तथा निशक्तजन श्रेणी के जारी राशन कार्ड के लिए नवीनीकरण की पूरी प्रक्रिया मुफ्त होगी और उन्हें नए राशन कार्ड प्राप्त करने हेतु किसी भी प्रकार की राशि का भुगतान नहीं करना होगा. सामान्य श्रेणी के राशन कार्डधारियों हेतु एप के माध्यम से नवीनीकरण के लिए 10 रुपए की राशि निर्धारित की गयी है.
.
Tags: Chhattisagrh news, Local18, Raipur news
FIRST PUBLISHED : January 25, 2024, 18:51 IST