रायबरेली में नदी में मिला अज्ञात युवक का शव: पहचान कराने में जुटी पुलिस, ग्रामीण बोले- शव को नहीं पहचानते

महराजगंज (रायबरेली)11 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

रायबरेली में महराजगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत जमुरवां मजरे पूरे पासिन गांव के पास नदी के किनारे पानी में तैरता शव ग्रामीणों ने देखा। देखते ही देखते ग्रामीणों की भीड़ लग गई। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची महराजगंज पुलिस ने शव को नदी से बाहर निकलवाया। ग्रामीणों से पूछताछ भी की। ग्रामीणों ने शव को पहचानने से इंकार कर दिया।

पूरा मामला महराजगंज कोतवाली क्षेत्र के जमुरवा मजरे पासिन गांव के पास का है। गांव के किनारे से गुजरी नदी में पेड़ के सहारे फंसा शव ग्रामीणों ने देखा। शव मिलने की सूचना जैसे ही गांव में फैली, काफी संख्या में लोग एकत्रित हो गए। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को बाहर निकलवाया। पुलिस ने शव की पहचान करवाने का प्रयास किया, लेकिन पहचान नहीं हो सकी।

शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। साथ ही जांच पड़ताल शुरू कर दी है। वहीं ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि किसी के द्वारा मारकर नदी में फेंका गया है या नदी में उतारते हुए मृतक यहां पर आया है। संदिग्ध परिस्थितियों में शव मिलने पर क्षेत्र में हड़कंप मच गया, मृतक की पहचान नहीं हो सकी।

कोतवाली प्रभारी महराजगंज ने बताया कि सूचना पर तत्काल मौके पर पहुंचे। शव को ग्रामीणों की मदद से बाहर निकाला गया। आसपास लोगों से पहचान करवाने का प्रयास किया गया, लेकिन पहचान नहीं हो सकी। शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेजा जा रहा है। आसपास के जिलों से भी पहचान करवाने का प्रयास किया जा रहा है। जांच पड़ताल की जा रही।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *