रायपुर रेलवे की 13 ट्रेनें होंगी रद्द, यहां जानें लिस्ट और तारीख

रामकुमार नायक, रायपुरः- रेलयात्रियों की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. इस बार रेलवे ने इंटरलॉकिंग की वजह से 13 ट्रेनों को रद्द कर दिया है. दरअसल दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, रायपुर मंडल के अंतर्गत रायपुर–दुर्ग सेक्शन में कुम्हारी और भिलाई के मध्य ऑटोमैटिक सिगनलिंग और अन्य अपग्रेडेशन कार्यों के कारण इंटरलॉकिंग का काम किया जाएगा. जिसकी वजह से 21 और 22 जनवरी को इस रूट की कुछ ट्रेने रद्द रहेंगी.

रद्द होने वाली गाडियां
1. गाड़ी संख्या 08701 रायपुर-दुर्ग मेमू पैसेंजर स्पेशल रायपुर से दिनांक 21 एवं 22 जनवरी 2024 को रद्द रहेगी.
2. गाड़ी संख्या 08702 दुर्ग-रायपुर मेमो पैसेंजर स्पेशल दुर्ग से दिनांक 21 एवं 22 जनवरी 2024 को रद्द रहेगी.
3. गाड़ी संख्या 08703 रायपुर-दुर्ग मेमू पैसेंजर स्पेशल दिनांक 21 एवं 22 जनवरी 2024 को रद्द रहेगी.
4. गाड़ी संख्या 08704 दुर्ग-रायपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल दिनांक 21 एवं 22 जनवरी 2024 को रद्द रहेगी.
5. गाड़ी संख्या 08707 रायपुर-दुर्ग मेमू पैसेंजर स्पेशल दिनांक 21 जनवरी 2024 को रद्द रहेगी.
6. गाड़ी संख्या 08708 दुर्ग-रायपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल दिनांक 21 जनवरी 2024 को रद्द रहेगी.
7. गाड़ी संख्या 08717 रायपुर-दुर्ग मेमू पैसेंजर स्पेशल दिनांक 21 जनवरी 2024 को रद्द रहेगी.
8. गाड़ी संख्या 08718 दुर्ग-रायपुर पैसेंजर स्पेशल दिनांक 21 जनवरी 2024 को रद्द रहेगी.
9. गाड़ी संख्या 08709 रायपुर-डोंगरगढ़ मेमू पैसेंजर स्पेशल दिनांक 21 जनवरी 2024 को रद्द रहेगी.
10. गाड़ी संख्या 08710 डोंगरगढ़-रायपुर पैसेंजर स्पेशल दिनांक 21 जनवरी 2024 को रद्द रहेगी.
11. गाड़ी संख्या 08725 रायपुर-दुर्ग मेमू पैसेंजर स्पेशल 21 जनवरी 2024 को रद्द रहेगी.
12. गाड़ी संख्या 08726 दुर्ग रायपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल दिनांक 21 जनवरी 2024 को रद्द रहेगी.
13. गाड़ी संख्या 08705 रायपुर-डोंगरगढ़ मेमू पैसेंजर स्पेशल 21 जनवरी 2024 को रद्द रहेगी.

नोट:- इस राज्य में 22 जनवरी को बंद रहेंगे सभी स्कूल कॉलेज, जानिए क्यों लिया गया फैसला

गंतव्य से पहले समाप्त / शुरू होने वाली गाड़ियां
1. दिनांक 21 जनवरी 2024 को झारसुगुड़ा से चलने वाली गाड़ी संख्या 08862 झारसुगुड़ा-गोंदिया मेमू पैसेंजर स्पेशलबिलासपुर में समाप्त कर दी जाएगी. यह गाड़ी बिलासपुर-गोंदिया के मध्य रद्द रहेगी.
2. गाड़ी संख्या 08861 गोंदिया-झारसुगुड़ा मेमू पैसेंजर स्पेशल दिनांक 21 जनवरी 2024 को गोंदिया के स्थान पर बिलासपुर से झारसुगुड़ा के लिए रवाना की जाएगी. यह गाड़ी गोंदिया-बिलासपुर के मध्य रद्द रहेगी.
3. गाड़ी संख्या 08706 डोंगरगढ़-बिलासपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल को दिनांक 21 जनवरी 2024 को डोंगरगढ़ के स्थान पर रायपुर से रवाना किया जाएगा. यह गाड़ी डोंगरगढ़-रायपुर के मध्य रद्द रहेगी.

Tags: Chhattisgarh news, Indian railway, Local18, Raipur news

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *