राम से शुरू और राम पर खत्म! बिन राम नाम के अधूरे हैं 16 संस्कार, जानें महत्व

कमल पिमोली/ श्रीनगर गढ़वाल. 22 जनवरी को अयोध्या (Ayodhya Ram Temple) में रामलला की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा होनी है. इसे लेकर हर सनातनी प्रसन्न दिख रहा है. तैयारियां अंतिम चरण में हैं. सनातन धर्म को मानने वाले इस दिन को यादगार बनाने के लिए उत्साह व पर्व के रूप में मना रहे हैं. साधु-संतों का कहना है कि राम केवल नाम मात्र नहीं हैं, यह नाम सनातन धर्म में विशेष महत्व रखता है. राम का नाम इंसान के जन्म से लेकर मृत्यु तक लिया जाता है. सनातनी 16 संस्कारों में भी श्रीराम का विशेष महत्व है. बिना भगवान के नाम के एक भी संस्कार पूरा नहीं होता है. व्यास स्मृति में 16 संस्कार अर्थात (षोडश संस्कार) का उल्लेख किया गया है, जो मनुष्य के गर्भ में होने से लेकर मरने के बाद तक किए जाते हैं.

उत्तराखंड के श्रीनगर गढ़वाल के महंत आशुतोष पुरी बताते हैं कि 16 संस्कारों में भगवान राम का विशेष महत्व है. सनातन धर्म में जब बच्चा पैदा होता है, तब भी राम का नाम लिया जाता है. यहां तक कि जब व्यक्ति मृत्यु शैया पर होता है, उस दौरान भी राम का नाम लिया जाता है. वह कहते हैं कि राम प्रत्येक सनातनी के आराध्य हैं. प्रत्येक सनातनी के तन-मन में विराजित हैं. राम से हटके सनातनी हो नहीं सकता है.

ये हैं 16 संस्कार

महंत आशुतोष पुरी कहते हैं कि मुख्य रूप से हमारे धर्म शास्त्रों में भी मुख्य रूप से 16 संस्कारों को वर्णित किया गया है. इनमें पहला गर्भाधान संस्कार से लेकर मृत्यु के बाद अंत्येष्टि अंतिम संस्कार होता है. क्रमशः गर्भाधान, पुंसवन, सीमन्तोन्नयन, जातकर्म, नामकरण, निष्क्रमण, अन्नप्राशन, चूड़ाकर्म, विद्यारंभ, कर्णवेध, यज्ञोपवीत, वेदारम्भ, केशान्त, समावर्तन, विवाह और अंत्येष्टि 16 संस्कार हैं.

बुद्धिमान होते हैं बच्चे

वह जानकारी देते हुए बताते हैं कि जन्म से ही समय के अनुसार इन संस्कारों को कराना आवश्यक है. प्रत्येक संस्कार किसी न किसी देव की पूजा से ही संपन्न होता है. इससे बच्चे बुद्धिमान होने से लेकर ओजस्वी होते हैं. लोग पाश्चात्य संस्कृति के चलते अपने धर्म से दूर होते नजर आ रहे थे, लेकिन एक बार फिर सनातन धर्म के प्रति आकर्षित हो रहे हैं. राम प्रत्येक सनातनी के आराध्य हैं. अयोध्या में श्रीराम के विराजमान होने से सनातन धर्म को मानने वालों में नई ऊर्जा गतिमान हुई है.

Disclaimer: इस खबर में दी गई सभी जानकारियां और तथ्य मान्यताओं के आधार पर हैं. Local 18 किसी भी तथ्य की पुष्टि नहीं करता है.

Tags: Ayodhya ram mandir, Local18, Lord Ram, Ram Temple Ayodhya

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *