राम लला के दर्शन को जा रहे, खाने की ना करें चिंता, इस मंदिर ने उठाया जिम्मा

सच्चिदानंद/पटना. 22 जनवरी को पूरा देश राममय होने वाला है. क्योंकि उस दिन प्रभु श्रीराम अपने परिवार संग मंदिर में विराजमान होने वाले हैं. इसको लेकर पूरे देश में गजब का उत्साह देखने को मिल रहा है. देशभर से श्रद्धालु 22 जनवरी के दिन राममंदिर के उद्घाटन के मौके पर अयोध्या पहुंचने की तैयारी में लगे हुए हैं. उस दिन लाखों लोगों के अयोध्या में होने की संभावना जताई जा रही है. ऐसे में अपने अराध्य प्रभु श्रीराम के भक्तों को खाने की दिक्कत ना हो इसके लिए खुद बजरंगबली ने जिम्मा उठाया है.

जी हां, देशभर में प्रसिद्ध पटना स्थित महावीर मंदिर प्राण प्रतिष्ठा में अयोध्या पहुंचने वाले लोगों को बिहारी अंदाज में निशुल्क खाना खिलाएगा. महावीर मंदिर न्यास के सचिव आचार्य किशोर कुणाल ने बताया कि उद्घाटन समारोह में देशभर से अयोध्या पहुंचने वाले भक्तों की संख्या को देखते हुए 15 जनवरी से 15 फरवरी तक सुबह 9 बजे से रात 9 बजे तक राम रसोई को लगातार चलाया जायेगा.

अभी राम रसोई में एक समय ही भोजन मिलता है. यह व्यवस्था राम मंदिर निर्माण शुरू होने के साथ ही चल रही है.

अब दो टाइम मिलेगा भोजन
राम मंदिर निर्माण शुरू होने के साथ ही अयोध्या पहुंचने वाले रामभक्तों के लिए निशुल्क भोजन उपलब्ध करवाने के मकसद से महावीर मंदिर की तरफ से राम रसोई की शुरुआत की गई थी. जहां सुबह के समय बिहारी अंदाज में बैठा कर खाना परोसते हुए भोजन करवाया जाता था. चूंकि रात के समय पहले लोग निर्माण स्थल की तरफ नहीं जाते थे, लेकिन अब मंदिर उद्घाटन के बाद लोगों की चहलकदमी रात में भी रहेगी.

इसी बात को ध्यान में महावीर मंदिर ने फैसला लिया कि 15 जनवरी 2024 के बाद रामरसोई में रात्रि भोजन भी होगा. सुबह 11 बजे से 3:30 तक वहीं रात में 7 बजे से 9 बजे तक निशुल्क भोजन करवाया जायेगा. इसके अलावा राममंदिर उद्घाटन में जुटने वाले भीड़ के मध्यनजर 15 जनवरी से 15 फरवरी तक राम रसोई को लगातार चलाया जायेगा.

यह मिलता है खाना
अयोध्या के अमावा मंदिर में पटना के महावीर मंदिर न्यास द्वारा ‘राम रसोई’ का संचालन किया जाता है. पिछले चार सालों से अबतक प्रतिदिन 3-4 हजार लोग प्रतिदिन भोजन करते हैं. राम रसोई में भक्तों को 10 प्रकार के व्यंजन परोसा जाते हैं. जिसमें दो प्रकार की सब्जी, कचौड़ी, चटनी, कतरनी चावल, अरहर दाल, कोफ्ता, आलू दम की सब्जी, देसी घी, तिलौड़ी, पापड़ समेत कई व्यंजन शामिल है.

इसके आलावा दक्षिण भारत के लोगों को दाल की जगह सांभर परोसा जाता है. कुल 10 प्रकार का उत्तम क्वालिटी और स्वादिष्ट व्यंजन भक्तों को परोसा जाता है. अयोध्या आने वाले श्रद्धालु बिना किसी राशि का भुगतान किए शुद्ध भोजन कर सकते हैं. सबसे बड़ी बात यह है कि बिहारी शैली में उन्हें प्रेम से पूछ-पूछकर भोजन कराया जाता है.

Tags: Ayodhya ram mandir, Bihar News, Local18, PATNA NEWS

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *