राम-लक्ष्मण, जानकी, हनुमान के रूप में हजारों बच्चे, यहां सड़कों पर दिखा अद्भुत नजारा

दीपक पाण्डेय/खरगोन. अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की तारीख जेसे-जैसे नजदीक आ रही है, वैसे-वैसे लोगों में उत्साह और उमंग बढ़ रहा है. शनिवार को खरगोन की सड़कों पर लोगों का हुजूम उस वक्त उमड़ पड़ा, जब 5000 से ज्यादा नन्हे-मुन्ने बच्चे रामायण के विभिन्न किरदार में जय श्रीराम का नारे लगाते नगर भ्रमण पर निकले.

दरअसल, खरगोन के कपिल महाजन एवं कमलेश भंडारी मित्र मंडल के तत्वाधान में श्रीराम वंदन यात्रा निकाली गई थी. यात्रा कुंदा नदी तट स्थित श्री सिद्धिविनायक गणेश मंदिर से प्रारंभ होकर, झंडा चौक, सराफा बाजार, बस स्टैंड सहित प्रमुख मार्गों से होते हुए राधा कुंज मांगलिक परिसर पहुंची.

सबसे बड़ी और अनोखी यात्रा
यात्रा में स्कूलों के करीब 5000 बच्चों समेत सैकड़ों रामभक्त शामिल हुए. इसमें 12 वर्ष से कम आयु के दो हजार से ज्यादा बच्चों को उनके पालक राम-जानकी, लक्ष्मण, हनुमान, सहित रामायण के अन्य पात्रों की वेशभूषा धारण कर यात्रा में लाएं थे. जिले की यह सबसे बड़ी और एकमात्र यात्रा थी जिसमें इतने वृद्ध स्तर पर नन्हे मुन्ने बच्चें रामायण के किरदार में लोगों को दर्शन देने पहुंचे थे.

यात्रा का उद्देश्य
श्रीराम वंदन यात्रा के आयोजक कमलेश भंडारी ने कहां चौदह वर्ष के वनवास के दौरान जब श्रीराम अयोध्या से लौट थे तब भगवान ने अनेक रूप प्रकट किए थे सबसे मिलने के लिए. अब जबकि 500 वर्षों बाद रामलला पुनः अयोध्या आ रहे है. इसी उपलक्ष्य में यह अनूठा आयोजन किया गया है.

101 बच्चों को मिला पुरस्कार
बच्चें रामायण के उन तमाम पात्रों की वेशभूषा में यात्रा में शामिल होकर लोगों को दर्शन दे रहे है. बताया कि यात्रा में शामिल हुए हजारों बच्चों में से 101 बच्चों को लक्की ड्रॉ के माध्यम से 1100 रुपये एवं अन्य बच्चों को सांत्वना पुरस्कार दिए जाएगा. यात्रा में शामिल राम सीता की आरती उतारने के लिया भी महिलाएं स्वागत में खड़ी नजर आई.

रुद्र ने सुनाई हनुमान चालीसा
बता दें कि श्रीराम वंदन यात्रा में राधा-कृष्ण की वेशभूषा में भी बच्चे शामिल हुए. शबरी बनी 4 साल की नन्ही बालिका ने एक्टिंग भी. श्रीराम बने 7 साल के रुद्र ने हनुमान चालीसा सुनाई. 12 वर्ष से अधिक उम्र के स्कूली बच्चों का बैंड ग्रुप भी शामिल हुआ. रामायण के किरदार निभा रहे छोटे छोटे बच्चों ने अपनी खुशी प्रकट की.

किशन भगत की प्रस्तुति
यात्रा में सुप्रसिद्ध भजन गायक किशन भगत भी शामिल हुए. लाइव प्रस्तुति में किशन के भजनों पर युवाओं सहित महिलाओं की टोलियां पूरे रास्ते झूमती हुई नजर आई. यात्रा मार्ग में स्वागत मंच सहित खाने पीने के स्टाल भी लगाए गए. यात्रा के आखिर में नगर पालिका का सफाई अमला भी सैकड़ों को साफ करते हुए पीछे पीछे चल रहा था.

Tags: Ayodhya ram mandir, Local18, Mp news

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *