डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख गुरमीत राम रहीम शुक्रवार को पैरोल पर रिहा हो गया. राम रहीम को 50 दिनों की पैरोल दी गई है. बता दें कि राम रहीम रोहतक के सुनारिया जेल में सजा काट रहा है. उसे 20 साल की सजा सुनाई गई है. पैरोल पर जेल से बाहर आने के बाद राम रहीम ने सोशल मीडिया पर वीडियो संदेश जारी किया है.
राम रहीम ने अपने वीडियो संदेश में समर्थकों से कहा कि एक बार फिर से आपकी सेवा में हाजिर हो गए हैं. राम रहीम ने अपने समर्थकों से कहा कि उत्तर प्रदेश स्थित डेरा में किसी को नहीं आना है. राम रहीम ने कहा कि 22 जनवरी को पूरे देश में राम जी का पर्व मनाया जा रहा है, सभी लोगों ने इस पर्व में भाग लेना है. इस पर्व को दीपावली की तरह मनाना है. भगवान सब लोगों को खुशियां दे ऐसी कामना करते है. पैरोल मिलने के बाद राम रहीम यूपी के बागपत स्थित बरनाला आश्रम पहुंचा, जहां से उसने अपने समर्थकों के लिए यह वीडियो संदेश जारी किया.
क्या होती है पैरोल
बता दें कि किसी भी मुजरिम की सजा पूरी होने से पहले की रिहाई को पैरोल कहते हैं. पैरोल पर जेल से बाहर जाने के लिए कैदी को वजह बतानी पड़ती है. इस पूरे मामले में राज्य सरकार को पैरोल देने का अधिकार होता है.
राम रहीम को कब कब मिली पैरोल
राम रहीम को वर्ष 2017 में पत्रकार हत्याकांड और रेप केस में सजा सुनाई गई थी. राम रहीम को तब से अब तक 9 बार पैरोल मिल चुकी है. इससे पहले राम रहीम को अपनी बीमार मां को देखने के लिए 24 अक्टूबर 2020 को पैरोल दी गई थी. इसी तरह 21 मई 2021 केा भी इसी कारण से उसे पैरोल दिया गया था. 7 फरवरी 2022 को राम रहीम को 21 दिनों की पैरोल दी गई थी. जून 2022 में भी राम रहीम को एक महीने की पैरोल दी गई थी.
.
Tags: Ayodhya ram mandir, Gurmeet Ram Rahim, Gurmeet Ram Rahim Singh, Ram Mandir ayodhya
FIRST PUBLISHED : January 20, 2024, 01:21 IST