राम रहीम को फिर मिली पैरोल, जानें सजा के बाद कब-कब बाहर आए ‘बाबा’

चंडीगढ़. बाबा गुरमीत राम रहीम को एक बार फिर हरियाणा सरकार ने 50 दिन की पैरोल दे दी है. इससे ठीक 29 दिन पहले ही राम रहीम फरलो काट दोबारा जेल लौटे थे. उनको हरियाणा के रोहतक में सुनारियां जेल में रखा गया है. दरअसल बाबा को पत्रकार हत्‍याकांड और रेप केस में दोषी पाए जाने के बाद 2017 में सजा सुनाई गई थी और उसके बाद उन्‍हें जेल भेज दिया गया था. इसके बाद से अब तक उनको लगातार पैरोल और फरलो मिलती रही और वे समय- समय पर बाहर आते रहे हैं.

राम रहीम को अब तक 9 बार पैरोल और फरलो मिल चुकी है. पहली बार 24 अक्टूबर 2020 को एक दिन की पैरोल दी गई थी. इस दौरान राम रहीम की मां बीमार थीं और बाबा उनसे मिलने गए थे. दूसरी बार 21 मई 2021 को फिर बीमार मां से मिलने के लिए एक दिन की पैरोल दी गई थी. तीसरी बार 7 फरवरी 2022 को 21 दिनों की पैरोल, चौथी बार जून 2022 को एक महीने की पैरोल मिली थी.

राम रहीम को फिर मिली पैरोल, जानें सजा के बाद कब-कब बाहर आए 'बाबा'

नौ बार मिल चुकी है पैरोल-फरलो 

पहली बार 24 अक्टूबर 2020 को एक दिन की पैरोल दी गई थी.

दूसरी बार 21 मई 2021 को फिर बीमार मां से मिलने के लिए एक दिन की पैरोल दी गई.

तीसरी बार 7 फरवरी 2022 को 21 दिनों की पैरोल दी गई थी.

चौथी बार जून 2022 को एक महीने की पैरोल मिली थी.

पांचवीं बार अक्टूबर 2022 को 40 दिनों की पैरोल दी गई थी.

छठी बार 21 जनवरी 2023 को 40 दिन की पैरोल दी गई थी.

सातवीं बार 20 जुलाई 2023 को 30 दिन की पैरोल दी गई थी.

आठवीं बार नवंबर 2023 में फरलो दी गई थी.

नौवीं बार 19 जनवरी 2024 को राम रहीम को पैरोल दी गई है.

Tags: Chandigarh news, Dera Sacha Sauda, Gurmeet Ram Rahim, Gurmeet Ram Rahim Singh, Hariyana, Haryana Government, Parole

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *