राम मंदिर में लगाई गई हाईटेक मशीन, हो रही नोटों की गिनती

रिपोर्ट- सर्वेश श्रीवास्तव
अयोध्या. अयोध्या में राम मंदिर निर्माण और प्रभु राम की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा के बाद रिकॉर्ड संख्या में श्रद्धालु यहां पहुंच रहे हैं. देश भर से लाखों श्रद्धालु रोज यहां दर्शन के लिए आ रहे हैं. मंदिर में इतना चढ़ावा चढ़ाया जा रहा है कि अब नोट गिनने के लिए बैंक कर्मचारी और हाईटेक मशीनें लगायी गयी हैं.

भव्य मंदिर में प्रभु राम के विराजमान होने के बाद लाखों राम भक्त अयोध्या पहुंच रहे हैं. वो दिल खोलकर भव्य मंदिर निर्माण में दान भी दे रहे हैं. रोज लाखों रुपए दान पात्र में डाले जा रहे हैं. इन पैसों को गिनने के लिए राम मंदिर ट्रस्ट ने हाईटेक मशीनें लगायी हैं.

रोज लाखों रुपए दान
राम मंदिर ट्रस्ट के कार्यालय प्रभारी प्रकाश गुप्ता का कहना है राम प्रभु के विराजमान होने के बाद अयोध्या में राम भक्तों का ऐसा जन सैलाब उमड़ पड़ा जिसकी किसी ने कल्पना नहीं की थी. राम भक्त दर्शन-पूजन तो करते ही हैं. मंदिर में दिल खोलकर दान भी कर रहे हैं. 10 रूपए से लेकर 500 रूपए के नोट राम भक्त दान पात्रों में दान दे रहे हैं. रोज इतना चढ़ावा हो रहा है कि नोटों की गिनती के लिए ट्रस्ट के कर्मचारियों के साथ बैंक के कर्मचारी भी लगाने पड़े.

ये भी पढ़ें- माघ पूर्णिमा पर इस बार दुर्लभ संयोग, इन 3 राशियों के जातकों पर बरसेगी लक्ष्मी-ज्योतिषाचार्य का दावा

10 काउंटर, 6 दान पात्र
श्रद्धालुओं के लिए राम मंदिर परिसर में 10 दान काउंटर भी बनाए गए हैं. इसके अलावा 6 बड़े दान पत्र लगाए गए हैं. राम भक्त अपनी सुविधा अनुसार दान पात्रों में दान दे रहे हैं.

Tags: Ayodhya latest news, Ram Mandir ayodhya, Up news today hindi

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *