Ram Mandir Construction Cost: 22 जनवरी को राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम होना है. अभी भी मंदिर का निर्माण कार्य चल रही है. उम्मीद की जा रही है कि साल 2025 तक मंदिर का निर्माण कार्य पूरा हो सकता है. लेकिन क्या आपको पता है अब तक मंदिर बनने में कितने रुपये खर्च हो चुके हैं. मंदिर के ट्रस्ट की तरफ से इस बारे में जानकारी दी गई है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अब तक राम मंदिर को 5500 करोड़ रुपये का दान मिल चुका है.
1000 करोड़ से ज्यादा हुए खर्च
बता दें इस समय राम मंदिर ट्रस्ट के बैंक खाते 3 पीएसयू बैंक में है. इसमें बैंक ऑफ बड़ौदा, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया और पंजाब नेशनल बैंक का नाम शामिल है. इकोनॉमिक टाइम्स की खबर के मुताबिक, मंदिर ट्रस्ट की तरफ से कुछ समय पहले जानकारी शेयर की गई थी, जिसमें बताया गया था कि मार्च 2023 के आखिर तक बैंक की कुल जमा लगभग 3000 करोड़ रुपये थी. वहीं, ट्रस्ट ने मंदिर के निर्माण के लिए 1,000 करोड़ रुपये से ज्यादा खर्च किए हैं.
BoB में जमा है मंदिर का सबसे ज्यादा पैसा
बैंक ऑफ बड़ौदा (BoB) के पास ट्रस्ट की सबसे बड़ी जमा राशि है. बीओबी की अयोध्या जिले में 35 शाखाएं हैं, जिनमें से एक मंदिर परिसर के करीब है. ट्रस्ट के पास बैंक ऑफ महाराष्ट्र सहित अन्य पीएसयू बैंकों में भी पैसा जमा है.
अयोध्या बनेगा बड़ा टूरिज्म पैलेस
इकोनॉमिक टाइम्स की खबर के मुताबिक, एक बैंकर ने जानकारी देते हुए बताया है कि मेरा विश्वास है कि आने वाले दिनों में अयोध्या एक बड़ा टूरिज्म पैलेस बन जाएगा. इसके साथ ही मंदिर को मिलने वाली दान राशि में भी बड़ा इजाफा होगा. आगे उन्होंने कहा कि राम मंदिर का दान भी जल्द ही तिरुपति बालाजी और सिद्धिविनायक जैसे अन्य मंदिरों की लीग में शामिल हो जाएगा.
विदेशों से दान स्वीकार करने की इजाजत
राम मंदिर ट्रस्ट, को अधिकारिक तौर पर श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के रूप में जाना जाता है. फरवरी 2020 में अयोध्या पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद से विदेशी योगदान विनियमन अधिनियम (FCRA) के तहत राम मंदिर को विदेशों से मिलने वाले दान की राशि स्वीकार करने की भी इजाजत है.
ऑनलाइन ही कर सकते हैं डाउनलोड