हाइलाइट्स
इंटरनेट पर वायरल वीडियो-तस्वीर और कंटेंट पर रखी जा रही पैनी नजर
सार्वजनिक स्थलों पर पुलिस ने बढ़ायी चौकसी, सड़कों पर फ्लैग मार्च
बाहर से आने-जाने वाले लोगों पर भी पुलिस रख रही निगरानी
रिपोर्ट- गोविंद कुमार
गोपालगंज. अयोध्या में प्रभु श्रीराम के प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर जिलेभर की पुलिस को अलर्ट किया गया है. पुलिस की सोशल मीडिया सेल को भी एक्टिव कर दिया गया है. इंटरनेट पर वायरल हो रहे वीडियो-कंटेंट पर सख्ती से नजर रखी जा रही है. 21 जनवरी से लेकर 26 जनवरी तक के लिए सभी पुलिस सार्वजनिक स्थलों के अलावा भीड़-भाड़ वाले इलाके में पुलिस की चौकसी बढ़ा दी गयी है. बाहर से आनेवाले लोगों पर भी नजर रखी जा रही है. वहीं, आज दंगा निरोधक टीम के साथ एसडीएम और एसडीपीओ ने फ्लैग मार्च किया है.
एसपी स्वर्ण प्रभात ने जिलावासियों से अपील करते हुए कहा है कि सोशल मीडिया साइट्स एक्स, फेसबुक, इंस्टाग्राम, यूट्यूब, व्हाट्सएप समेत अन्य जगहों पर कोई भी वीडियो या मैसेज शेयर न करे, जो विवादित और भड़काऊ हो. धार्मिक भावना को भड़काने, ठेस पहुंचाने वाले संदेश, अप्रमाणित जानकारी, भ्रामक मैसेज, तस्वीर, वीडियो आदि पोस्ट अपलोड करने, शेयर करने और लाइक करने से बचें.
इन नंबरों पर दें सकते हैं जानकारी
एसपी की ओर से सभी थानों की पुलिस को निर्देश दिया गया है कि शांति व्यवस्था या विधि-व्यवस्था भंग करनेवाले के विरुद्ध सख्ती से कार्रवाई की जाय. पुलिस का कंट्रोल रूम भी बनाया गया है, जिसपर किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना से संबंधित शिकायत या सूचना दी जा सकती है. एसपी ने डायल 112 के अलावा मोबाइल नंबर 9470092879 जारी किया है. सूचना देनेवाले का नाम और पता भी गोपनीय रखा जाएगा.
यूपी से सटे सीमावर्ती इलाके में जांच शुरू
यूपी में प्रवेश करनेवाली गाड़ियों और यूपी से आनेवाली वाहनों की पुलिस ने सख्ती से जांच शुरू कर दी है. कुचायकोट थाने के बलथरी चेकपोस्ट से लेकर कटेया, भोरे, विजयीपुर, विशंभरपुर और श्रीपुर ओपी थाने की पुलिस को सीमावर्ती इलाकों में विशेष निगरानी रखने का निर्देश दिया है.
.
Tags: Bihar News, Gopalganj news, Ram mandir news
FIRST PUBLISHED : January 21, 2024, 17:47 IST