रिपोर्ट- आकाश कुमार
जमशेदपुर. दुनियाभर के तमाम राम भक्तों के इंतजार की घड़ियां समाप्त होने को है. सोमवार को रामलला अपने भव्य मंदिर में विराजमान हो जाएंगे. अयोध्या में इस कार्यक्रम के लिए सारी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. अब सभी को उस समय का इंतजार है जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रामलला के विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा करेंगे. अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम से पहले देशभर में रामभक्ति की लहर के बीच झारखंड के जमशेदपुर में बीते दिनों ‘राम आएंगे’ गाना लॉन्च किया गया. झारखंड बिहार के चर्चित गायक अजीत अमन के गाए प्रभु श्री राम को समर्पित गीत ‘राम आएंगे’ को सुनकर आप भाव-विभोर हो जाएंगे.
वीडियो लॉन्च के मौके पर गायक अजीत अमन ने कहा कि राम भक्ति को समर्पित इस गाने को भक्तों का बहुत प्यार और आशीर्वाद मिल रहा है. उन्होंने कहा कि यह वीडियो सॉन्ग जमशेदपुर के खूबसूरत स्वर्णरेखा के दोमुहानी घाट पर शूट किया गया है. वीडियो में भगवान राम के प्रति सबरी की भक्ति दिखाई गई है.
जमशेदपुर के कलाकारों ने किया है काम
अजीत ने कहा कि वीडियो बनाने का उद्देश्य यह भी है कि जिस प्रकार रामलला की घर वापसी में पूरा भारत अपना योगदान दे रहा है. उसी प्रकार जमशेदपुर के कलाकारों का समूह भी रामभक्ति में अपना योगदान गीत के माध्यम से दे रहा है. हर घर में यह गीत लोग गुनगुना सकें, जो लोग अयोध्या नहीं जा पा रहे हैं, वे भी खुद को राममय पाएं, इसलिए यह गाना बनाया गया है.
वीडियो में काम करने वाले कलाकार
निर्माता – अवनीश श्रीवास्तव, आलोक राज सिंह
गायक – अजीत अमन
संगीत – अक्षत मिश्रा
स्टोरी – अमित तिवारी
निर्देशक – मनोज पांडे
वीडियो एडिटिंग – थोर टुडू, सूर्या सिंह हेम्ब्रम
रिकॉर्डिंग – एम.एम स्टूडियो, जमशेदपुर
सहयोग – उदय साहू, मनोज यादव, अनिल सिंह, हरि दर्शन सिंह, दीपक लकड़ा,
https://youtu.be/wQ6AIb0du7s?si=Txcn4FXWR32y4jtl
.
Tags: Jamshedpur news, Local18, Ram Mandir
FIRST PUBLISHED : January 22, 2024, 09:07 IST