नई दिल्ली. नई दिल्ली. राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा में समाहरोह को लेकर पूरा भारत देश उत्साह से भरा हुआ नजर आ रहा है. 22 जनवरी को पूरा भारत देश प्राण प्रतिष्ठा समारोह का उत्सव मनाएगा. कई बड़े चेहरों को राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के लिए आमंत्रित किया गया है. जिसमें कई बड़े खिलाड़ी और कई बडे़ सेलीब्रिटीज शामिल हैं. इन बिंदुओं को ध्यान में रखते हुए इस समारोह के लिए अयोध्या में बेहद पुख्ता सिक्योरिटी जमी हुई है. इतना ही नहीं, अयोध्या नगरी दुल्हन की तरह सजी हुई नजर आ रही है. जिसकी कई तस्वीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हैं. अयोध्या में किस तरह की सजावट है और सिक्योरिटी समेत कैसा कार्यक्रम है कुछ प्वाइंट्स में समझते हैं.
प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए जिन बड़े चेहरों को निमंत्रण दिया गया है वे सभी आज से पहुंचना शुरू हो चुके हैं. प्राण प्रतिष्ठा के ऐतिहासिक लम्हें के लिए अयोध्या पूरी तरह से सज चुका है. अयोध्या नगरी को को रंग-बिरंगे फूलों से सजाया गया. लाउडस्पीकरों पर ‘राम धुन’ बजाई गई और भगवान राम, सीता, लक्ष्मण और हनुमान के रूप में सजे लोगों ने सड़कों पर परेड की.
सजावट की बात करें तो पुष्प पैटर्न और रात में दिखाई देने वाली रोशनी में ‘जय श्री राम’ का चित्रण करने वाले औपचारिक द्वार अयोध्या की शोभा में चार चांद लगा रहे हैं. अयोध्या की सड़कें और छोटी-बड़ी इमारतों की छतों पर भगवा झंठे लहरा रहे हैं. लता मंगेशकर चौक पर भगवान राम के साथ राम मंदिर के कटआउट लगाए गए हैं.
उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने , ‘पूरा देश भगवान राम का नाम जप रहा है.’ मुख्य समारोह दोपहर 12.20 बजे शुरू होगा और दोपहर 1 बजे तक खत्म होने की संभावना है. इसके बाद प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी कार्यक्रम स्थल पर संतों और प्रमुख हस्तियों सहित 7,000 से अधिक लोगों की एक सभा को संबोधित करेंगे. इस पूरे कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किया जाएगा.
सिक्योरिटी की कड़ी व्यवस्था का सबसे बड़ा उदाहरण यह है कि निगरानी ड्रोन जमीन की जांच कर रहे हैं. इसके अलावा अयोध्या के ‘येलो जोन’ में चेहरा-पहचान तकनीक वाले 10,715 एआई-आधारित कैमरे भी हैं. आपातकालीन प्रतिक्रिया क्षमताओं को बढ़ाने के लिए, राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) और राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (एसडीआरएफ) की टीमों राम मंदिर के चारो तरफ तैनात हैं. वहीं, एसडीआरएफ की टीमें सरयू नदी पर नाव से गश्त करेंगी.
संभावित हवाई खतरों के लिए भी सुरक्षा का ध्यान रखा गया है. यूपी विशेष सुरक्षा बल (एसएसएफ) द्वारा एक एंटी-ड्रोन प्रणाली तैनात की गई है. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘मंदिर शहर में सुरक्षा बढ़ाने के ठोस प्रयासों के तहत, अयोध्या पर एंटी-माइन ड्रोन के साथ-साथ एआई से लैस ड्रोन की निगरानी में है.’
इसके अलावा एंटी-माइन ड्रोन जमीन से एक मीटर की ऊंचाई पर उड़ते हैं. भूमिगत विस्फोटकों का पता लगाने के लिए स्पेक्ट्रोमीटर वेवलेंथ डिटेक्शन जैसी उन्नत तकनीक से लैस हैं. कलाकार अरुण योगीराज द्वारा बनाई गई राम लला की नई मूर्ति को मंदिर के अंदर रखा गया है. मूर्ति में रामलला कमल पर खड़े हुए हैं, जिसे पत्थर से डिजाईन किया गया है.
.
FIRST PUBLISHED : January 22, 2024, 04:57 IST