राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा में मेवाड़ी पगड़ियां बढ़ाएंगी शोभा, खास की गई तैयार

निशा राठौड़/उदयपुर. अयोध्या में श्री राम लाल के मंदिर निर्माण का काम लगभग पूरा हो चुका है और अब प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम की तैयारी चल रही है इसको लेकर देशभर के विभिन्न कारीगर लगे हुए हैं. वहीं, राजस्थान के उदयपुर शहर में खासतौर पर राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा में पहने जाने वाली पगड़ियां तैयार की गई है. यह पगड़ियां केसरिया रंग की है जिन पर श्री राम लिखा हुआ है.

 उदयपुर शहर से श्री राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के लिए शाही ताज दुकान से करीब 500 पगड़ियां तैयार कर भेजी जा रही है. इसमें पगड़ियों को करीब 15 दिनों की मेहनत से तैयार किया गया है. वहीं, सभी पगड़ियां केसरिया रंग की है जिस पर जय श्री राम का लिखा गया है. जयंत कोठरी ने बताया कि श्री राम प्राण प्रतिष्ठा के लिए यह खास पगड़ियां तैयार की गई .

यह भी पढ़ें- मकर संक्रांति के दिन सबसे पहले करें ये काम, सभी राशि वालों को होगी फल की प्राप्ति, बनी रहेगी कृपा

कई फिल्मी सितारों को लिए तैयार की पगड़ी
जयेश कोठारी और जयंत कोठारी इससे पहले भी कई फिल्मी सितारों के लिए पगड़ी तैयार कर चुके हैं. देश के कई बड़े उद्योगपतियों और फिल्मी सितारों की शाही शादियों में पगड़ियां बनाते है. हाल ही उदयपुर में परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा की वेडिंग में भी राघव का खास साफा तैयार किया था.

Tags: Local18, Rajasthan news, Religion, Udaipur news

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *