राम मंदिर तो झांकी है…. अयोध्या में बनेंगे 13 और नए मंदिर, मां सीता से हनुमान तक होंगे विराजमान

हाइलाइट्स

राम मंदिर परिसर के अंदर कुल 6 नए मंदिरों का होगा निर्माण.
भगवान राम के जीवन में योगदान देने वाले लोगों को समर्पित मंदिरों का होगा निर्माण.

नई दिल्लीः प्रभु श्रीराम के मंदिर के उद्घाटन व प्राण-प्रतिष्ठा के बाद लाखों श्रद्धालु प्रतिदिन दर्शन करने आ रहे हैं. अयोध्या को लोकप्रिय धार्मिक स्थल बनाने के लिए अथक प्रयास जारी है. वहीं अयोध्या को वैश्विक आध्यात्मिक पर्यटन केंद्र बनाने के लिए विस्तृत योजनाएं बनाई जा रही हैं. इसमें कम से कम 13 नए मंदिरों का निर्माण शामिल है, जिनमें से छह विशाल मंदिर परिसर के अंदर और सात बाहर होंगे. योजना के बारे में विस्तार से बताते हुए, राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष स्वामी गुरुदेव गिरिजी ने बताया कि मुख्य मंदिर को पूरा करने के काम सहित सभी परियोजनाएं प्रगति पर हैं.

कई भगवानों को समर्पित मंदिर होंगे तैयार
मुख्य मंदिर, जिसे कल प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एक समारोह में पवित्र किया गया, उसकी केवल पहली मंजिल है. एनडीटीवी ने गुरुदेव गिरिजी के हवाले से बताया कि राम मंदिर के दूसरी मंजिल पर काम चल रहा है, जिसके बाद शिखर और केंद्रीय गुंबद  का काम किया जाना है. उन्होंने कहा कि फिर राम परिवार के पांच प्रमुख मंदिरों पर काम चल रहा है. चूंकि भगवान राम को भगवान विष्णु का अवतार माना जाता है, इसलिए भगवान गणपति, शिव, सूर्य या सूर्य देव और देवी जगदम्बा को समर्पित मंदिर होने चाहिए.

यह भी पढ़ेंः Ram Lalla Darshan: दूसरे दिन भी उमड़ा आस्था का सैलाब, राम जन्मभूमि पथ जाने वाले सभी मार्ग बंद, जानें आज कैसे हो रहे दर्शन

हनुमान जी का होगा अलग से मंदिर
ये मंदिर मुख्य मंदिर के चारों कोनों में स्थित होंगे. भगवान राम के सबसे बड़े भक्त हनुमान को समर्पित एक अलग मंदिर भी होगा. इन मंदिरों पर पहले से ही काम चल रहा है, जहां मूर्तियां स्थापित की गई हैं. पॉलिशिंग का काम है और फिनिशिंग टच भी देना है. सीता रसोई के पास, जिसे देवी सीता की रसोई माना जाता है, देवी अन्नपूर्णा को समर्पित एक मंदिर होगा. मंदिर परिसर के बाहर एक विशाल क्षेत्र में सात मंदिर होंगे। उन्होंने कहा, ये “भगवान राम के जीवन में हिस्सा लेने वाले लोगों” को समर्पित होंगे.

जटायु का भी बनेगा मंदिर
उन्होंने कहा, “ये संत वाल्मिकी, वशिष्ठ, विश्वामित्र, देवी शवरी और विशाल पक्षी जटायु के लिए होंगे, जिन्होंने राम के लिए अपना जीवन बलिदान कर दिया.” बता दें कि 22 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राम मंदिर का उद्घाटन किया और प्राण-प्रतिष्ठा की गई, जिसमें 8000 लोग शामिल हुए. राम मंदिर के उद्घाटन के बाद 23 जनवरी से आम श्रद्धालु दर्शन को आ रहे हैं.

राम मंदिर तो झांकी है.... अयोध्या में बनेंगे 13 और नए मंदिर, मां सीता से हनुमान तक होंगे विराजमान

दर्शन के लिए उमड़े लाखों श्रद्धालु
प्राण-प्रतिष्ठा के बाद पहले दिन करीब 5 लाख श्रद्धालुओं ने दर्शन किया. वहीं लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं को आता देख भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है. ताकि दर्शन के दौरान किसी तरह की अव्यवस्था ना हो. वहीं दर्शन करने का समय भी शाम के सात बजे से बढ़ाकर रात के 10 बजे तक कर दिया गया है.

Tags: Ayodhya ram mandir, Ram Mandir, Uttar pradesh news

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *