सर्वेश श्रीवास्तव/अयोध्या. अयोध्या में एक तरफ प्रभु राम का दिव्य और भव्य मंदिर बन रहा है तो वहीं दूसरी तरफ राम मंदिर को जोड़ने के लिए अयोध्या में तीन प्रमुख पथ बनाए जा रहे हैं .जिसमें सहादतगंज बाईपास से लेकर लता मंगेशकर चौक तक रामपथ का निर्माण हो रहा है.वहीं दूसरी तरफ हनुमानगढ़ी श्रृंगार हॉट वॉरियर से लेकर राम मंदिर तक जाने के लिए भक्ति पथ बनाया जा रहा है. इसके साथ ही बिरला धर्मशाला से सीधे राम जन्मभूमि तक जाने के लिए जन्मभूमि पथ का निर्माण हो रहा है.
बिरला धर्मशाला के सामने जैसे ही आप जन्मभूमि पथ पर प्रवेश करेंगे. वहां आपको एक भव्य और दिव्य प्रवेश द्वार के दर्शन होंगे.13 करोड रुपए की लागत से राम मंदिर की थीम पर इस प्रवेश द्वार का निर्माण किया जा रहा है. जिसमें मिर्जापुर के नक्काशीदार पत्थर लगाए जा रहे है. राम जन्मभूमि पथ के प्रवेश द्वार पर 12-12 मी ऊंचे स्तंभ का निर्माण होगा. इसके साथ ही स्तंभ के बीच की दूरी 30 मीटर होगी.
दिसंबर 2023 तक पूरा होगा निर्माण
जन्मभूमि पथ पर यात्री सुविधा केंद्र का भी निर्माण किया जाना है. जिसमें 10 स्थानो पर कूप बनाया जा रहा है. जहां राम भक्तों को आराम करने के साथ-साथ तमाम सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी. जिससे उन्हें कोई असुविधा ना हो. इसके साथ ही इसकी पथ पर राम जन्मभूमि में प्रवेश करने से पहले सुरक्षा पॉइंट भी बनाए जाएंगे. पथ के चारों तरफ हरियाली को विकसित करने के लिए रामायण कालीन पौधे लगाए जाएंगे, फूल पत्तियां लगाए जाएंगे. राम मंदिर ट्रस्ट की माने तो जन्मभूमि पथ पर निर्माण समेत बनने वाले भव्य प्रवेश द्वार का निर्माण दिसंबर 2023 तक पूरा हो जाएगा.
क्या है मुख्यमंत्री योगी की मंशा ?
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मंशा है कि राम मंदिर के साथ-साथ संपूर्ण अयोध्या का भी विकास हो. पूरी अयोध्या त्रेता युग की तरह नजर आए. अयोध्या में प्रवेश करते ही पर्यटक और भक्तों को इस बात का आभास हो कि वह धर्म नगरी अयोध्या में मौजूद है. इसको लेकर कई तरह की योजनाएं रामनगरी में परवान चढ़ रही है. भगवान राम के थीम पर आधारित अयोध्या में कई योजनाएं चल रही है जो लगभग दिसंबर 2023 तक पूरी कर ली जाएगी. इसके अलावा राम जन्मभूमि पथ को अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस किया जाएगा. इसके अलावा श्रद्धालु जब जन्मभूमि पथ पर कदम रखेंगे तो उनको राम मंदिर का विजय पता का फहराता हुआ दिखाई देगा.
गुलाबी पत्थरों से हो रहा निर्माण
बिरला धर्मशाला के सामने बनने वाले इस भव्य प्रवेश द्वार की भव्यता अपने आप में अनोखी होगी. जब श्रद्धालु भव्य प्रवेश द्वार पर पहुंचेंगे तो उन्हें राम मंदिर की भव्यता की छाप इस प्रवेश द्वार पर नजर आएगी. द्वार के चारों तरफ नक्काशीदार गुलाबी पत्थरों लगाए जा रहा है. जो दूर से ही देखने के बाद अद्भुत कलाकृतियां नजर आएंगे.
.
Tags: Ayodhya News, Local18, Ram Mandir, Ram Mandir ayodhya, Uttar Pradesh News Hindi
FIRST PUBLISHED : October 9, 2023, 15:57 IST