राम मंदिर का गर्भ गृह आपने देखा क्या? VHP के चंपत राय ने शेयर की अद्भुत तस्वीर

अयोध्या. अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण काफी तेजी से चल रहा है. मंदिर का गर्भ गृह भी करीब-करीब बनकर तैयार हो चुका है. विश्व हिंदू परिषद (वीएचपी) के अंतरराष्ट्रीय उपाध्यक्ष और श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के महासचिव चंपत राय ने शनिवार को यह जानकारी दी.

चंपत राय ने सोशल मीडिया ‘एक्स’ पर लिखा, “प्रभु श्री रामलला का गर्भ गृह स्थान लगभग तैयार है. हाल ही में लाइटिंग-फिटिंग का कार्य भी पूर्ण कर लिया गया है. आपके साथ कुछ छायाचित्र साझा कर रहा हूँ.”

राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने बताया कि भगवान राम के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में हिंदुस्तान के सभी राज्य, सभी भाषाएं, देश में पूजा पद्धति की जितनी भी परंपरा है, गुरु परंपरा उन सभी परंपरा के संत महंत प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में आएंगे. अयोध्या में भगवान राम मंदिर निर्माण में जुटे श्रमिकों को भी 22 जनवरी को होने वाले प्राण प्रतिष्ठा समारोह में आमंत्रित किया जा रहा है.

राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा का समारोह 22 जनवरी को होने वाला है. प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में 4000 संत होंगे. इसके अलावा समाज का हर क्षेत्र खेल जगत, कला जगत, कवि, लेखक, साहित्यकार, अनुसूचित जाति जनजाति घुमंतू जाति सेवा निवृत सेना और पुलिस के अधिकारी भी शामिल होंगे. चंपत राय ने बताया कि ऐसे भी परिवार को बुलाया जाएगा जिनके परिवार के व्यक्ति ने राम मंदिर आंदोलन में बलिदान दिया था.

Tags: Ayodhya, Ram Mandir, Ram Temple



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *