राम मंदिर उद्घाटन के लिए 10 करोड़ लोगों को भेजा जाएगा निमंत्रण, VHP का ये है प्‍लान

Ram Mandir: 22 जनवरी के दिन अयोध्या में भगवान अपने जन्मस्थान के बने गर्भ गृह में विराजमान हो जाएंगे.

News Nation Bureau | Edited By : Mohit Saxena | Updated on: 13 Nov 2023, 11:58:04 PM
ram mandir

ram mandir (Photo Credit: social media)

नई दिल्ली:  

अयोध्‍या में जल्द भगवान श्री राम के भव्य मंदिर का उद्धाटन होने वाला है. 2024 में 22 जनवरी की तारीख तय की गई है. इसे लेकर युद्धस्तर पर तैयारियां हो रही हैं. विश्‍व हिन्‍दू परिषद की ओर से मंदिर उद्घाटन को ढेर सारी जानकारियां दी गई हैं. इस कार्यक्रम को लेकर 10 करोड़ लोगों को निमंत्रण भेजे जाने की तैयारी की गई है. 22 जनवरी के दिन अयोध्या में भगवान अपने जन्मस्थान पर बने गर्भ गृह में विराजमान हो जाएंगे. इस उद्घाटन समारोह में पीएम नरेंद्र मोदी के साथ संघ प्रमुख मोहन भागवत भी उपस्थित होंगे. 

ये भी पढ़ें: Delhi Pollution: दिल्ली में एक बार फिर 400 के करीब पहुंचा AQI, तीन दिन छाई रहेगी धुंध की चादर

वीएचपी का कहना है कि कार्यक्रम में हिन्दू समाज की ओर से प्रतिनिधित्व करने वालों में 4 हजार संत रहने वाले हैं. यहां पर 6000 की संख्या में विभिन्न कला व अन्य क्षेत्र के लोगों को बुलावा दिया जाएगा. वीएचपी की ओर से आए बयान में कहा गया है कि दोबारा से सबको निमंत्रण भेजा जाएगा.  निमंत्रण के लिए रामलला की आरती और अक्षत हल्दी हर घर में ले जाने वाले हैं. इसके साथ भगवान का चित्र भी भेंट करने वाले हैं. भगवान राम 14 साल के वनवास के बाद लौटे थे. इसलिए हम दिवाली मनाते हैं. अब राम 500 साल बाद लौटने वाले हैं. यह अब भव्य होने वाला है. 5 लाख से अधिक मंदिरों में  इसे देखने की व्यवस्था की जाएगी. करीब 10 करोड़ घरों में लोगों को निमंत्रण भेजा जाएगा. दो लाख गांव में जाया जाएगा. 




First Published : 13 Nov 2023, 11:56:52 PM






Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *