राम मंदिर अनुष्ठान में यजमान बने आरएन सिंह कौन हैं?पैतृक गांव में मनेगी दिवाली

धीरज कुमार, मधेपुरा. अयोध्या में भव्य राम मंदिर निर्माण के साथ-साथ अब मंदिर में प्रभु श्रीराम की प्रतिमा के प्राण प्रतिष्ठा समारोह की तैयारी चल रही है. समारोह में शामिल होने के लिए कई लोगों को जहां अतिथि के तौर पर आमंत्रित किया जा रहा है, तो वहीं कुछ चुनिंदा भक्तों को अनुष्ठान में यजमान के रूप में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया गया है. देश ही नहीं विदेशों में भी चर्चित हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. आरएन सिंह को भी यजमान के रूप में आमंत्रित किया गया है. डॉ. सिंह मूल रूप से बिहार के सहरसा जिला के गोलमा गांव के रहने वाले हैं.

उन्हें यजमान के रूप में आमंत्रित किए जाने की जानकारी मिलने के बाद उनके गांव में उत्सवी माहौल है. हर कोई इस बात से खुश है कि उनके गांव के बेटे को यजमान बनाया गया है. यह गोलमा गांव ही नहीं, बिहार के लिए गौरव की बात है.

राम मंदिर आंदोलन में रहे हैं सक्रिय
गोलमा निवासी रणजीत सिंह ने बताया कि डॉ. साहब प्राण प्रतिष्ठा समारोह में यजमान के तौर पर उपस्थित हो रहे हैं. यह हमलोगों के लिए गौरव की बात है. यह जानकारी मिलने के बाद गांववासी खुश हैं. संतोष सिंह ने बताया कि डॉ. साहब राम मंदिर आंदोलन में भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिए थे. वह प्रवीण तोगड़िया के समकक्ष ही विश्व हिन्दू परिषद से जुड़े रहे हैं. उनके आह्वान पर गांव के अन्य लोग भी राम मंदिर आंदोलन में नब्बे के दशक में उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हुए थे. वे सभी 22 जनवरी के इंतजार में हैं कि कब रामलला अपने मंदिर में विराजमान होंगे.

गांव में मनाएंगे उत्सव
ग्रामीणों की माने तो डॉ. आरएन सिंह बिहार के जाने-माने हड्डी रोग विशेषज्ञ के साथ-साथ समाज सेवा में कई वर्षों से जुड़े हुए हैं. महीने में एकबार जरूर उनका गांव आना होता है. गांव में भी लोगों को काफी सहयोग करते हैं. वहीं कई नौजवान बताते हैं कि ग्रामीणों ने उन्हें पद्मश्री मिलने से लेकर वीएचपी अध्यक्ष बनने तक पर भव्य स्वागत किया है.

छपरा के बजाय सीवान जंक्शन से गुजरेंगी ये ट्रेनें, कुछ का बदला रूट, देखें लिस्ट यहां

इस बार और भी जोरदार स्वागत करने को लेकर ग्रामीण काफी उत्सुक हैं. वहीं 22 जनवरी को पूरे क्षेत्र में दीप जलाएंगे. दीपावली मनाएंगे और हर मंदिर में भजन-कीर्तन का आयोजन करेंगे.

Tags: Ayodhya, Ayodhya ram mandir, Bihar News, Local18, Madhepura news

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *