राम भक्त मां-पिता और बेटी, तीनों पैदल चले अयोध्या धाम, करेंगे 485 KM की यात्रा

ओम प्रकाश निरंजन/कोडरमा. अयोध्या में श्रीराम मंदिर में प्रभु श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर देश-विदेश में उत्साह है. करीब 500 वर्षों के लंबे इंतजार के बाद 22 जनवरी को भव्य प्राण प्रतिष्ठा की तैयारी की जा रही है. ऐसे में देश विदेश से लोग अयोध्या पहुंच रहे हैं. कई लोग अपनी आस्था व्यक्त करते हुए पैदल तो कुछ लोग साइकिल से यात्रा करते हुए सैकड़ों किलोमीटर का सफर तय कर अयोध्या के लिए निकल पड़े हैं.

अचानक इच्छा हुई जागृत और निकल पड़े
कोडरमा के डोमचांच प्रखंड के महथाडीह निवासी सरिता देवी पति सुरेंद्र साव अपनी 18 वर्षीय बेटी कुसुम साहू के साथ 485 किलोमीटर पैदल अयोध्या धाम जाने के लिए निकल पड़ी हैं. विशेष बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि सैकड़ों वर्षों के इंतजार के बाद अब जब प्रभु श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा का समय आया है तो पूरे देश में उत्साह है. अचानक उनके मन में इस प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होने की इच्छा जागृत हुई. जिसके बाद उन्होंने पैदल अयोध्या जाने का निर्णय लिया.

कपड़े सिलने का काम करती हैं सरिता
सरिता देवी ने बताया कि इससे पहले उन्होंने इस तरह की कोई भी पैदल यात्रा कभी नहीं की है. प्रभु श्रीराम की भक्ति में वह यह यात्रा पूरी करेंगी. बताया कि वह घर में कपड़े सिलाई का काम करती हैं. इसी से घर चलता है. अयोध्या तक पैदल यात्रा के लिए वह सिर्फ कुछ कपड़े और एक बोतल पानी, हाथ में हनुमानजी का ध्वज लेकर निकाली हैं. वहीं उनकी पुत्री माथे पर श्रीकृष्ण भगवान के बाल स्वरूप को लेकर चल रही है.

प्रखंडों में पशु चिकित्सालय और एंबुलेंस की मांग
सरिता देवी ने बताया कि कुछ महीने पहले जब पूरे देश में पशुओं के बीच लंपी बीमारी फैली थी. तब उनके गांव में इस बीमारी से कई पशुओं की मौत हो गई थी. उनके प्रखंड में पशु चिकित्सालय नहीं होने से उन्हें काफी दुख महसूस हुआ था. सरिता ने बताया कि इस पैदल यात्रा के माध्यम से वह लोगों को अयोध्या धाम चलने के अलावे प्रखंडों में पशु चिकित्सालय और एंबुलेंस की व्यवस्था की मांग शासन तक इस पैदल यात्रा के माध्यम से पहुंचाना चाहती हैं.

Tags: Ayodhya ram mandir, Kodarma news, Local18

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *