राम भक्त का अनोखा संकल्प! यह शख्स मंदिर बनने की खुशी में फ्री में पिला रहा चाय

शिवकुमार जोगी/गुना. 22 जनवरी को अयोध्या में राम लला की प्राण प्रतिष्ठा के चलते कई राम भक्तों ने अलग अलग प्रकार के संकल्प ले रखे थे. किसी ने मौन धारण किया हुआ है तो कोई दौड़कर अयोध्या पहुंच रहा है. इसी क्रम में एक संकल्प सामने आया है, जो अपने आप में अनोखा है. एमपी के गुना शहर में भी है एक ऐसे व्यक्ति हैं, जिन्होंने श्रीराम मंदिर पर न्यायलय के फैसला आने पर संकल्प  लिया था कि जब तक श्री राम लला की प्राण प्रतिष्ठा नहीं होती तब तक वह लोगों को निशुल्क चाय पिलाएंगे. यहीं कारण है कि चार साल से वह लोगों को मुफ्त में चाय पिला रहे हैं.

गुना शहर के समाजसेवी दिनेश जाटव पेशे से एक शिक्षक हैं. इन्होंने संकल्प को पूरा करने के लिए पहले सप्ताह में एक दिन निशुल्क चाय जन सेवा शुरू की. फिर कुछ समय बाद माह की 5 तारीख को टीआईटी काम्प्लेक्स में निशुल्क जन सेवा का कार्य फिक्स कर दिया, जो अब तकनिरंतर चल रहा है. तक़रीबन 300 चाय वितरित हो जाती हैं.

25000 लोगों को पिलाई चाय
सबसे ख़ास बात यह है कि यह शहर में जिस किसी व्यक्ति से मिलते हैं, उसे निशुल्क चाय जन सेवा के लिए आमंत्रण पत्र देकर आमंत्रित करते है. इन्होंने बाकायदा पत्र भी बनवा रखे हैं. चार साल में यह अभी तक 25 हजार तक लोगों को जन सेवा के रूप में चाय पिला चुके हैं. जब लोकल 18 की टीम ने दिनेश जाटव से बात की इन्होंने बताया कि मैं शुरू से राम की भक्ति के साथ जन सेवा का कार्य करता हूं और सारा खर्च सैलेरी से उठाता हूं.

Tags: Ayodhya ram mandir, Guna News, Latest hindi news, Local18, Mp news

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *