राम भक्तों के लिए खुशखबरी! लखनऊ से अयोध्या जाने के लिए यहां से मिलेंगी बसें

अंजलि सिंह राजपूत/लखनऊ: अगर आप अपने परिवार के साथ भगवान श्री राम के दर्शन करने के लिए अयोध्या जाना चाहते हैं तो आपको लखनऊ से ढेर सारी बसें मिल जाएंगी. इसके लिए आपको कमता स्थित अवध बस अड्डे जाना होगा. यह बसें आपको हर पांच मिनट पर इस बस डिपो से मिलती रहेंगी. यही नहीं यात्रियों की सुविधा के लिए परिवहन निगम की ओर से अतिरिक्त बसों को भी चलाया जाएगा.

इस पर परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह से जब बात की गई तो उन्होंने बताया कि अवध बस स्टेशन से  अयोध्या के लिए बसें चलाने की तैयारी कर ली गई है. इसका फायदा यह होगा कि बसें शहर के जाम में नहीं फसेंगी और मुख्य सड़क से होते हुए अयोध्या पहुंच जाएंगी. इससे यात्री शहर के जाम से बच जाएंगे और उन्हें सुविधा होगी. उन्होंने बताया कि सभी अधिकारियों को अलर्ट कर दिया गया है. रोडवेज बसों के अलावा निजी बसों के संचालकों और प्राइवेट टैक्सी ऑनर्स के साथ भी बातचीत करके सुविधाएं बढ़ाई जाएंगी.

बनाएंगे कंट्रोल रूम

परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने बताया कि अयोध्या जाने वाले हाईवे पर हर 10 किलोमीटर पर होर्डिंग लगेगी. जिस पर कंट्रोल रूम और परिवहन विभाग हेल्पलाइन नंबर 18001800 15 लिखा होगा. उन्होंने बताया कि 18 जनवरी से लेकर 25 जनवरी तक परिवहन आयुक्त मुख्यालय पर और अयोध्या संभाग के सभी जिलों जैसे लखनऊ, वाराणसी समेत गोरखपुर में कंट्रोल रूम भी बना दिए जाएंगे. यात्रियों को बस में भजन कीर्तन से लेकर हर तरह के इंतजाम किए जाएंगे. बसों की साफ सफाई कराई जा रही है.

इलेक्ट्रॉनिक बसों की भी सुविधा होगी
दयाशंकर सिंह ने बताया कि अयोध्या में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए 15 जनवरी से रामपथ और धर्मपथ पर इलेक्ट्रिक बसें भी चलाई जाएंगी. लगभग 50 इलेक्ट्रॉनिक बसें लखनऊ से 13 जनवरी तक अयोध्या भेज दी जायेंगी. कुल 100 इलेक्ट्रॉनिक बस का संचालन होगा.

Tags: Local18, Ram Mandir, Ram Temple Ayodhya

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *