राम के प्रति अनूठी भक्ति, शादी के मौके दूल्हे ने बनवाई राम नाम की शेरवानी

रवि पायक/भीलवाड़ा :- राम जन्मभूमि अयोध्या में भगवान श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा में अब कुछ घंटे ही बचे हुए हैं. इसको लेकर प्रदेश सहित भीलवाड़ा जिले में हर्ष और उत्साह का माहौल देखा जा रहा है. वहीं इस दौरान मलमास के बाद शादियों का सीजन भी शुरू हो गया और  शहनाई की गूंज भी चलने लगी हैं. राम भक्ति का नजारा कहीं ना कहीं शादियों के सीजन में भी देखा जा रहा है, जिसके चलते शादी के बंधन में बनने वाले नए दूल्हे भी भगवान श्री राम की आकृति की शेरवानी की डिमांड कर रहे हैं. ऐसी ही शेरवानी भीलवाड़ा में भी बनाई गई है. इस शेरवानी की सबसे बड़ी खासियत यह है कि यह अहमदाबाद से बनवाई गई सिर्फ एक ही शेरवानी है. वहीं दूसरी तरफ शेरवानी बनाने वाले मनीष ने भी राम भक्त की भक्ति को देखते हुए इस शेरवानी के लिए किसी भी प्रकार का कोई चार्ज नहीं लिया है. ऐसे में यहां दोनों व्यक्तियों द्वारा राम भक्ति का अनूठा माहौल देखते को मिल रहा है और हर कोई व्यक्ति इन 2 राम भक्तों की तारीफ कर रहा है.

शादी के लिए बनवाई स्पेशल शेरवानी
इस मौके पर शेरवानी बनवाने वाले दूल्हा आयुष कहते हैं कि आगामी 21-22 तारीख को मेरी शादी का प्रोग्राम है और इसी दिन भगवान श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा भी होनी है. मैंने सोचा क्यों ना इस दिन कुछ अलग किया जाए, ताकि इस लम्हे को जीवन भर याद  किया जा सके और मैं राम भक्त हूं. इसलिए मैंने सोचा कि क्यों ना इस मौके पर अपनी शेरवानी में भगवान राम को समर्पित कर दूं. इसलिए मैंने यहां विशेष तौर पर भगवान श्री राम की शेरवानी बनवाने का आग्रह किया. इसके तहत मैंने एक शेरवानी बनवाई है, जिसमें भगवान श्री राम, हनुमान और अयोध्या राम जन्म भूमि में बनने वाला राम मंदिर भी शामिल है. इस शेरवानी को मैं केवल एक बार ही पहनूंगा और बाद में इसे जीवन भर अपनी यादों में सजो कर रखूंगा.

नोट:- विदेशों में नौकरी दिलाने के नाम पर चल रहा फर्जीवाड़ा, जिला प्रशासन ने जारी की एडवाइजरी, जानें क्या है निर्देश


राम भक्ति को देखते हुए बनाई नि:शुल्क शेरवानी
भीलवाड़ा शहर के गोल पियाऊ चौराहे के निकट शेरवानी की दुकान लगाने वाले मनीष कुमार कहते हैं कि भीलवाड़ा शहर के रहने वाले आयुष ने एक ऐसी शेरवानी की इच्छा जाहिर की, जिसमें राम मंदिर और भगवान श्री राम हो. आयुष की राम भक्ति को देखते हुए हमने विशेष तौर पर यह शेरवानी अहमदाबाद से बनवाई है. इस शेरवानी की और भी कई डिमांड आई थी. लेकिन हमने आयुष के कहने पर केवल एक ही शेरवानी बनवाई और इसके अलावा कोई शेरवानी नहीं बनवाई है. इस युवा की राम भक्त को देखते हुए हमने आयुष की इस शेरवानी को नि:शुल्क बनवाई है.

Tags: Ayodhya ram mandir, Bhilwara news, Local18, Rajasthan news

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *